38 साल बड़े सनी देओल संग रोमांस करने पर उर्वशी बोलीं- उस रिकॉर्ड को तोड़ 60 साल के हीरो के साथ...

38 साल बड़े सनी देओल संग रोमांस करने पर उर्वशी बोलीं- उस रिकॉर्ड को तोड़ 60 साल के हीरो के साथ...

1 month ago | 5 Views

उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने फिल्म सिंह साब में सनी देओल के साथ रोमांस करने पर अपनी बात रखी है। दरअसल, साल 2013 में फिल्म सिंह साब आई थी जिसमें सनी देओल और उर्वशी लीड रोल में थे। उर्वशी ने कहा कि जब उन्होंने सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया था तब दोनों के बीच 38 साल का उम्र का फासला था। उर्वशी का कहना है कि बॉलीवुड की हिस्ट्री में ये सबसे बड़ा उम्र का फासला था।

सनी संग रोमांस पर बोलीं

उर्वशी ने आईदीवा से कहा, ‘ये बॉलीवुड की हिस्ट्री में सबसे बड़ा उम्र का फासला था। हमारे बीच 38 साल का उम्र का फासला था। मैं उनके बेटों से भी छोटी थी। लेकिन अगर डायरेक्टर को लगा कि इसमें कुछ गलत नहीं है तो कोई बात नहीं।’ उर्वशी ने यह भी कहा कि अब वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने वाली हैं क्योंकि अब वह 60 साल के एक्टर संग रोमांस करने वाली हैं।

60 साल के एक्टर से करेंगी रोमांस

दरअसल, उर्वशी अब नंदामुरी बालाकृष्णा के साथ साउड इंडियन फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसका नाम एनबीके 109 है। उर्वशी ने कहा, 'मैं बालाकृष्णा गुरू के साथ नजर आने वाली हूं और हमारे बीच उम्र का फासला...वह 60 या 70 के हैं और ये इंडियन सिनेमा में सबसे बड़ा उम्र का फासला होगा।'

बड़ी उम्र के शख्स को नहीं करेंगी डेट

उर्वशी ने आगे फिल्मों में उम्र के फासले को लेकर कहा, 'जितना ज्यादा उम्र का फासला होता है, उतना फिल्म को फायदा होता है। जितना बड़ा स्टार होता है, उतने फैंस होते हैं। सिनेमा वाइस यह फिल्म को फायदा करता है, लेकिन पर्सनल वाइस नहीं।' उर्वशी ने आगे बताया कि फिल्मों में भले ही उन्हें उम्र के फासले से दिक्कत नहीं है, लेकिन रियल लाइफ में वह इतने बड़े उम्र के किसी शख्स को डेट नहीं करेंगी।

बता दें कि एनबीके 109 फिल्म को बॉबी कोल्ली डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें बॉबी देओल, दुलकर सलमान, प्रकाश राज और पायल राजपूत भी हैं।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के जलसा में बोमन करना चाहते हैं ये काम, फराह बोलीं- जया जी निकाल देंगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More