मुकेश खन्ना के बहन सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाने पर भाई लव बोले- जो कहना था वो…
15 hours ago | 5 Views
मुकेश खन्ना पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद में फंसे हैं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के कौन बनेगा करोड़पति शो में हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब ना देने पर एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाया था। हालांकि सालों बाद हाल ही में ना सिर्फ सोनाक्षी बल्कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा का भा रिएक्शन आया था। अब हाल ही में एक इवेंट में जब सोनाक्षी के भाई लव से इस बारे में सवाल किया गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।
क्या बोले लव
दरअसल, बॉम्बे टाइम्स के एक इवेंट में जब लव पोज दे रहे थे फोटोग्राफर्स के सामने तो एक पत्रकार ने मुकेश खन्ना के सोनाक्षी को लेकर कमेंट के बारे में पूछा तो लव ने कहा, 'देखिए जो स्टेटमेंट जो देना था वो आ गया है। अभी मैं और कुछ कहूंगा तो उसका मतलब नहीं होगा। थैंक्यू।'
जब रिपोर्टर ने दोबारा सोनाक्षी के जवाब को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, 'अभी मुझे क्या कहना है? उन्होंने जवाब दे दिया है।'
लव-सोनाक्षी में नाराजगी?
बता दें कि जब सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी हुई थी तब लव उसमें शामिल नहीं हुए थे। ऐसा कहा गया था कि लव इस शादी के सपोर्ट में नहीं थे।
सोनाक्षी ने क्या कहा था
खैर वापस मुकेश खन्ना मैटर पर आएं तो सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, हां मैं उस वक्त भूल गई थी उस दिन की संजीवनी बूटी कौन लाया था। लेकिन आप भगवान राम के सिखाए कुछ पाठ भूल गए हैं कि हमें माफ कर देना चाहिए। अगर भगवान राम मंथरा और कैकेयी को माफ कर सकते हैं यहां तक की रावण को तो आप भी जाने दे सकते थे। मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए, लेकिन आप इसे भूलकर आगे बढ़ सकते हैं। आपने मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो ये उस परवरिश का ही नतीजा है कि मैं आपसे इतनी रिस्पेक्ट से बात कर रही हूं।
वहीं शत्रुघ्न ने कहा था, 'उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है।'
ये भी पढ़ें: श्रुतिका की गलती पर भड़के बिग बॉस, विवियन-करणवीर समेत सभी घरवाले हुए नॉमिनेट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# कौनबनेगाकरोड़पतिशो # मुकेशखन्ना # सोनाक्षीसिन्हा