इमरजेंसी की रिलीज टलने पर कंगना रनौत बोलीं- सोते हुए देश को जगाने की कीमत चुकानी पड़ती है
2 months ago | 20 Views
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगाई है। हालांकि हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह फिल्म को लेकर पेश की गईं आपत्तियों पर विचार करे और 18 सितंबर तक फैसला लें। अब इसी बीच कंगना ने अपनी फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच अपनी बात रखी है। कंगना का कहना है कि राष्ट्र को जगाने के लिए उनकी फिल्म कीमत चुका रही है।
कंगना चुका रहीं कीमत
कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'आज मैं टारगेट बनाने के लिए सबकी फेवरेट हूं। यह वह कीमत है जो आप इस सोते हुए देश को जगाने के लिए चुकाते हैं। उन्हें नहीं पता मैं किस बारे में बात कर रही हूं। उन्हें पता नहीं कि क्यों मैं चिंता करती हूं क्योंकि उन्हें शांति चाहिए। वो साइड नहीं लेना चाहते हैं। वे लोग कूल हैं।'
लोगों के लिए मैसेज
कंगना ने आगे लिखा, 'काश बॉर्डर पर मौजूद सैनिक को भी कूल रहने का मौका मिल पाता। काश उसे किसी का पक्ष न लेना पड़ता और और पाकिस्तानियों/चीनियों को अपना दुश्मन मानते हैं। वह आपकी रक्षा कर रहा है जबकि आप आतंकवादियों या राष्ट्र-विरोधियों पर लालसा रख सकते हैं। वह शायद एक सज्जन और दयालु व्यक्ति थीं जो मानवता से प्यार करती थीं लेकिन क्या उनकी मानवता पारस्परिक थी? काश सभी लुटेरों और अपराधियों में भी इस शांत और सोई हुई पीढ़ी जैसा प्यार और स्नेह होता लेकिन जीवन की सच्चाई कुछ और है।'
चिंता मत करो वो आपके लिए आ रहे हैं अगर हममें से भी कुछ लोग आपकी तरह कूल बन जाएं तो वो आपको पा लेंगे और तब आपको पता चलेगा कि अनकूल लोगों की अहमियत क्या होती है।
कंगना की फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो इस फिल्म में ना सिर्फ कंगना ने एक्टिंग की है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक हैं।
ये भी पढ़ें: शेरा ने सुनाया सलमान से पहली मुलाकात का किस्सा, बोले- मुझे नहीं लगता कोई और उन्हें संभाल पाएगा
#