
तारा सुतारिया को टाइमपास बताने पर एक्स आदर जैन ने दी सफाई- ब्रेकअप के बाद दूसरे को...
2 days ago | 5 Views
तारा सुतारिया के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने कुछ दिनों पहले शादी की है। तारा से ब्रेकअप के बाद आदर ने अलेखा आडवाणी को डेट किया और जब दोनों की शादी थी तब आदर ने अपनी स्पीच में बताया था कि वह इससे पहले जिस रिलेशनशिप में थे वो टाइमपास था। इसके बाद से आदर को काफी ट्रोल किया गया। अब आदर ने इस पर सफाई दी है।
क्या की आदर ने सफाई
आदर ने कहा कि उन्होंने 20 साल बोला था ना कि 4 साल। उनके स्टेटमेंट और चुप्पी को गलत समझा गया है। वह बोले, यह गलत है अलेखा, उनके परिवार और तारा के लिए और उनके परिवार के लिए भी। जाहिर सी बात है कि जो लोग बोल रहे हैं वो सच्च नहीं है। आदर ने बताया कि अलेखा उनकी पुरानी दोस्त हैं। वह उन्हें अच्छे से समझती हैं।
आदर ने यह भी कहा कि सबको पास्ट होता है और बस किसी का रिलेशन नहीं चल तो इसका मतलब यह नहीं कि आप दूसरे के बारे में गलत बोलो।
अलेखा ने क्या कहा
वहीं अलेखा ने कहा कि वह बचपन से आदर के साथ हैं लेकिन अलग बॉन्ड के साथ। मैं उसकी लाइफ का पूरा सच जानती हूं। यहां तक की जारा भी जानती थी कि हम दोस्त हैं लंबे समय से। यह स्टोरी बेसलेस है।
दरअसल, जब आदर ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वह अलेखा को डेट कर रहे हैं और अलेखा के साथ वह लंबे समय से हैं तो सबने आदर पर तारा को बेस्टफ्रेंड के साथ चीट करने का आरोप लगाया था। अलेखा को भी काफी ट्रोल किया गया था कि उन्हें दोस्त होकर दूसरी दोस्त को धोखा दिया।
बता दें कि आदर और अलेखा ने 21 फरवरी को इसी साल शादी की जिसमें पूरा कपूर परिवार करीना कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हुआ था।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने धर्म बदल कर की शादी, एक्टर धर्मेंद्र से बन गए थे दिलावर खानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# तारासुतारिया # आदरजैन