शाहरुख खान से कम्पेयर होने पर विक्रांत मैसी बोले- मेरे लिए बड़ी बात है, लेकिन उनके लिए तो...
1 month ago | 5 Views
विक्रांत मैसी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। पिछले कुछ समय में वह काफी शानदार किरदार निभा रहे हैं और क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा उन्हें काफी तारीफ मिल रही है। कई बार तो विक्रांत का कम्पैरिजन शाहरुख खान से किया जा रहा है। अब विक्रांत ने इस कम्पैरिजन पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि यह कम्पैरिजन शाहरुख के लिए सही नहीं है।
शाहरुख से कम्पेयर पर क्या बोले
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा, 'यह बहुत बड़ी बात है जिसने भी यह कहा है अगर आप सुन रहे हो मुझे या देख रहे हो तो मैं आपको पर्सनली थैंक्यू बोलूंगा। लेकिन यह बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है। ऐसी बातें सुनकर अच्छा लगता है। लेकिन शाहरुख खान 35 साल से काम कर रहे हैं और मुझे तो अभी 10-12 साल हुए हैं। मुझे उनसे कम्पेयर करना, उनके लिए अनफेयर है। लेकिन मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
वैसे बता दें कि शाहरुख खान ने जहां टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। वैसे ही विक्रांत ने भी टीवी शोज से काम शुरू किया था। फिल्मों में विक्रांत ने लुटेरा फिल्म से काम शुरू किया था। इसके बाद वह छपाक, गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरुबा, 14 फेरे, गैसलाइट और 12वीं फेल में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
द साबरमती रिपोर्ट
द साबरमती रिपोर्ट को धीरज सरना ने डायरेक्टर किया है और एकता कपूर ने प्रोड्यूस। फिल्म में विक्रांत के अलावा राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम किरदार में हैं। ऐसा खबर आई थी कि विक्रांत को इस फिल्म के लिए धमकियां मिल रही हैं तो इस बारे में जब विक्रांत से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, जी हां आए हैं और आ रहे हैं। लेकिन जैसा कि मैं कहता हूं कि हम कलाकार हैं और कहानियां बोलते हैं। यह फिल्म फैक्ट्स पर बनी है।
ये भी पढ़ें: ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ब्रेकअप के बाद फिर आएंगे साथ, क्या दूर हो जाएगी सारी कड़वाहट