‘सुपरमॉम’ कहे जाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन बोलीं- बैठकर दूसरों को सलाह नहीं दूंगी
2 months ago | 5 Views
ऐश्वर्या राय बच्चन उन सेलेब्स में से एक हैं जो आम तौर पर पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करती हैं। वह जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी मां भी हैं। वह बेटी आराध्या का बहुत ध्यान रखती हैं जिस वजह से उन्हें सुपरमॉम कहा जाता है। अब ऐश्वर्या से इस बारे में पूछा गया कि सुपरमॉम होना कैसा होता है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि जब कोई मां बन जाता है तो वो नेचुरली वैसा हो जाता है। ये बस नेचुरल प्रोसेस होता है और इसमें कोई रूलबुक नहीं है।
सुपरमॉम बनने पर क्या बोलीं
ऐश्वर्या ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि जब कोई मां बनता है तो वो नेचुरली आता है और वह बैठ कर दूसरों को यह सलाह नहीं देगी कि अपने बच्चों के साथ कैसे अच्छा व्यवहार किया जाए। यह नेचुरल बुक है और इसके लिए कोई रूलबुक नहीं है।
ऐश्वर्या और आराध्या परफेक्ट मॉम बेटी गोल हैं। अपने हर बड़े इवेंट में वह ऐश्वर्या को लेकर जाती हैं। जब भी पब्लिक इवेंट पर वह जाती हैं तो आराध्या को पूरा प्रोटेक्ट करके रखती हैं।
आईफा में की बेटी को लेकर बात
वहीं आईफा के दौरान जब हाल ही में ऐश्वर्या से पूछा गया कि आराध्या हमेशा उनके साथ रहती हैं और वह बेस्ट सीख रही हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब दिया था कि वह मेरी बेटी हैं। वह हमेशा मेरे साथ रहेंगी।
जब अभिषेक ने की थी ऐश्वर्या के मदरहुड की तारीफ
बता दें कि कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ भी थी कि वह बेटी की परवरिश काफी अच्छी करती हैं। उन्होंने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा था कि आराध्या काफी शानदार बच्ची है। उन्होंने ऐश्वर्या को भी जबरदस्त मां कहा था। अभिषेक ने यह भी कहा था कि वह पिता बनने के बाद काफी बदल गए थे, लेकिन हर पैरेंट को यह मानना पड़ेगा कि एक बच्चा आपकी लाइफ में काफी बदलाव लाते हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !