अनुपमा से सुधांशु पांडे के बाहर होने पर ‘बेटी’ चांदनी बोलीं- सेट पर कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा क्योंकि...

अनुपमा से सुधांशु पांडे के बाहर होने पर ‘बेटी’ चांदनी बोलीं- सेट पर कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा क्योंकि...

3 months ago | 36 Views

शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है। सुधांशु के शो छोड़ने से सभी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह अनुपमा के लीड किरदार में से एक हैं। सुधांशु के बाहर होने पर शो के बाकी स्टार कास्ट भी काफी दुखी हैं और सभी का कहना है कि वह उन्हें काफी मिस करेंगे। अब शो में वनराज की बेटी पाखी का किरदार निभाने वालीं चांदनी भगवानानी ने जानें सुशांशु को लेकर क्या कहा।

सेट पर नहीं करते बात

पिंकविला से बात करते हुए चांदनी ने कहा, 'यह बहुत ही दुख की बात है। हम फिलहाल उन्हें उनका स्पेस दे रहे हैं। मुझे पता है उन्हें कई कॉल्स आ रही होंगी। जब हमें इतनी कॉल आ रही हैं तो सोचिए उन्हें कितनी आ रही होंगी। तो हम फिलहाल उन्हें उनका स्पेस दे रहे हैं। सेट पर भी कोई बात नहीं कर रहा है इस बारे में क्योंकि सभी इस चीज को लेकर काफी सेंसिटिव हैं। बहुत दुख की बात है कि हम उन्हें सेट पर नहीं देख पाएंगे।'

पिता की तरह थे सुधांशु

चांदनी ने आगे कहा, 'वह मेरे पिता के जैसे थे। जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने शो में पाखी के किरदार के लिए मुस्कान बामने को रिप्लेस किया था। वह 3 साल से वनराज की बेटी का किरदार निभा रही थीं और अचानक मैं आ गई। मैं काफी नर्वस थी लेकिन सुधांशु सर ने मेरा अच्छे से स्वागत किया जिससे मुझे सेट पर काफी मदद मिली।'

पता नहीं क्या हुआ

चांदनी ने कहा, 'उनकी वजह से मैं सेट पर खुश रहती थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह काफी प्रोफेशनल हैं। उनके साथ काम करना काफी शानदार एक्सपीरियंस रहा। लेकिन जैसा कि सब कहते हैं कि हर चीज का एंड होता है। वन चले गए, लेकिन हमें नहीं पता क्यों और क्या हुआ।'

विलेन को मिल रहा इतना प्यार

सुधांशु के बाहर होने पर ऑडियंस के रिएक्शन पर चांदनी ने कहा, 'सभी काफी दुखी हैं। यह बहुत शॉकिंग भी है क्योंकि वनराज एक विलेन थे और विलेन को काफी प्यार मिल रहा है। मुझे भी काफी मैसेज आ रहे हैं उनको लेकर कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा। हम उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। हम एक गैंग की तरह थे। हम साथ में हैंगआउट करते थे, साथ में खाना खाते थे और चिल करते थे। जब भी हमें सेट पर ब्रेक मिलता तो सर गाना गाते थे।'

ये भी पढ़ें: जोया अख्तर ने समाज के दोगलेपन पर उठाए सवाल, कहा- फिल्म में रेप दिखा सकते हैं, लेकिन किस नहीं

#     

trending

View More