हनी सिंह के म्यूजिक इंडस्ट्री में कमबैक पर बादशाह बोले- मां-बाप का बच्चा वापस आया है
3 months ago | 28 Views
इंडियन रैपर और सिंगर हनी सिंह ने कुछ समय पहले ही अपनी एल्बम ग्लोरी के जरिए वापसी की है। उनकी एल्बम को काफी पसंद किया गया है। अब हनी की वापसी पर बादशाह का रिएक्शन आया है। दरअसल, बादशाह और हनी के बीच काफी समय से दिक्कत थी। दोनों एक-दूसरे के राइवल हैं, 15 साल से दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड नहीं है तो अब हाल ही में जब बादशाह से हनी की वापसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आपकी किस्मत की चीज आपसे कोई नहीं ले सकता है।
मां-बाप का बच्चा वापस आया
बादशाह ने म्यूजिकल सैटन्स से कहा, 'जब उन्होंने कमबैक किया, मैं उनके पैरेंट्स के लिए खुश हुआ कि मां-बाप का बच्चा वापस आया है। ये सब आ जाएगा, ये सब आने जाने वाली चीजें हैं। भगवान ने जिसको देना है, उसे मिलेगा। आपकी किस्मत की चीज कोई आपसे नहीं ले सकता।'
हनी ने बादशाह को बताया था अपना क्लाइंट
बता दें कि कुछ दिनों पहले द ललनटॉप से बात करते हुए हनी ने बादशाह के साथ अनबन को लेकर कहा था कि नाराजगी अपनों में होती है, क्लाइंट से थोड़ी ना होती है। वह सिर्फ मेरे क्लाइंट थे।
बादशाह ने बताई थी अनबन की वजह
वहीं बादशाह ने हनी के साथ अनबन पर कहा था कि वो भाई था मेरा यार। अब मुझे लगता है कि सच में था जो चीजें हुईं। यही अनबन की पूरी वजह थी। हमने जो साथ में टाइम स्पेंड किया है वो काफी अच्छा था। मुझे लगता था वह मेरे भाई हैं, लेकिन दिक्कत यही थी कि भाई की तरह ट्रीट नहीं किया।
प्रोफेशनल लाइफ
दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हनी सिंह हाल ही में ग्लोरी एल्बम के साथ वापस आए हैं। इस एल्बम का मिलेनियर ट्रैक यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा था। वहीं बादशाह ने कुछ समय पहले रिलीज हुई इश्क-विश्क रिबाउंड फिल्म में सक्सेसफुल गाना गोरे-गोरे मुखड़े पे दिया था।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस फेमस डांसर पर लगा था अश्लीलता फैलाने का आरोप, तानों से तंग आकर की थी जान देने की कोशिश
#