सलमान-बिग बॉस की बातचीत का पुराना वीडियो वायरल, एक्टर के इस सवाल पर BB ने किया इग्नोर

सलमान-बिग बॉस की बातचीत का पुराना वीडियो वायरल, एक्टर के इस सवाल पर BB ने किया इग्नोर

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 इन वक्त तेजी से आगे बढ़ रहा है। देखते ही देखते शो से सात लोग बाहर हो गए हैं। वहीं, घर में पांच कंटेस्टेंट ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। ऐसे में हर दिन शो में टास्क को लेकर घरवाले आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिग बॉस के दौरान का है। इस वीडियो में सलमान और बिग बॉस बिग बॉस के बीच बातचीत होती नजर आ रही है।

सलमान ने बिग बॉस से किया सवाल

सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो बिग बॉस सीजन 4 का है। इस वीडियो में सलमान खान बिग बॉस के सेट पर नजर आ रहे हैं और वो काफी यंग दिख रहे हैं। वीडियो में वो कन्फेशन रूम में बैठे हैं। बिग बॉस उनसे कहते हैं, 'बिग बॉस के घर में आपका हार्दिक स्वागत है।' इस पर सलमान कहते हैं, 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। बिग बॉस, बिग बॉस जी, आप मुझे एक बात बताइए ये जो आपकी आवाज में बेस है, उसके लिए आप क्या खाते हैं। मुलेठी खाते हैं या आपने रियाज किया है, मटके में... क्या किया है आपने। इस बेस को प्राप्त करने के लिए।'

बिग बॉस ने किया सलमान के इग्नोर

सलमान की बात सुनते ही बिग बॉस कहते हैं, 'जी सलमान खान, अब आप जा सकते हैं।' ये सुनते ही सलमान की हंसी छूट जाती है और वो कहते हैं 'बिग बॉस भड़क गए, सॉरी बिग बॉस बस मजाक कर रहा था।' एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: सलमान ने ईशा, विवियन और एलिस संग रिश्ते पर अविनाश से किया सवाल, जवाब सुन शॉक्ड हुए तीनों

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More