OTT: बिग बॉस ओटीटी-3 ने दिया द ग्रेट इंडियन कपिल शो को मात, ये बनी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज
4 months ago | 34 Views
ओटीटी पर साल 2024 में कई सारी वेब सीरीज और रिएलिटी शोज ने दस्तक दी है। इनमें से कुछ शोज को अच्छे रिव्यूज मिले। वहीं कुछ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। लेकिन, अब सवाल यह उठता है कि व्यूज के मामले में इनमें से कौन-सा शो सबसे आगे है? आइए आपको बताते हैं कि ओटीटी पर किन हिंदी शोज को सबसे ज्यादा देखा गया है।
इस वेब सीरीज को मिले सबसे ज्यादा व्यूज
ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 के शुरुआती छह महीने में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। ओटीटी पर ‘पंचायत-3’ ने 28.2 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ है। संजय लीला भंसाल के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज को 20.3 मिलियन व्यूज मिले हैं।
यहां देखिए टॉप-5 हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट
पंचायत 3 - 28.2
हीरामंडी- 20.3
इंडियन पुलिस फोर्स - 19.5
कोटा फैक्ट्री सीजन 3- 15.7
द लेजेंड ऑफ हनूमान सीजन 3 और 4 - 14.8
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का कैसा है हाल?
ऑरमैक्स ने वेब सीरीज के साथ-साथ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रिएलिटी शोज की लिस्ट भी जारी की है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अनिल कपूर के शो ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ ने व्यूज के मामले में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को मात दे दी है।
ये हैं टॉप-3 रिएलिटी शोज और उनके व्यूज
बिग बॉस ओटीटी 3 - 17.8 मिलियन
द ग्रेट इंडियन कपिल शो - 14.5 मिलियन
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 - 12.5 मिलियन
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 : साई केतन ने मांगी काम को लेकर मदद, रणवीर शौरी बोले- मेरे खुद के...
#