सेट पर देखे जा रहे थे एक्ट्रेसस के न्यूड वीडियो, वैनिटी वैन में लगे थे हिडन कैमरे… राधिका सरतकुमार बोलीं- मैंने खुद देखा
3 months ago | 41 Views
साउथ इंडस्ट्री से एक के बाद सेक्शुअल अब्यूज के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार ने काफी चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कुछ लोगों को देखा था जो एक्ट्रेसस के न्यूड वीडियोज देख रहे थे। वैनिटी वैन के कैमरे से उन्हें कपड़े बदलते वक्त कैप्चर किया जाता था और गंदी साइट पर अपलोड किए जाते थे। बता दें, राधिका सरतकुमार हिंदी फिल्म नसीब अपना-अपना में चंदो का रोल कर चुकी हैं।
कपड़े बदलने में लगता था डर
एशियानेट न्यूज नमस्ते केरल से बात करते हुए राधिका ने बताया कि उन्होंने खुद देखा कि सेट पर लोग एक्ट्रेसस के न्यूड वीडियोज देख रहे थे। वह बताती हैं, मैंने पर्सनली देखा कि लोग सेट पर साथ में बैठे थे और मोबाइल पर उन सीन्स का मजा ले रहे थे। राधिका बताती हैं कि उन्हें वैनिटी वैन में कपड़े बदलने में डर लगने लगा था। उनके साथ ऐसा न हो इसलिए वह होटल में कपड़े बदलकर आती थीं।
वीडियो देख हंस रहे थे लोग
राधिका ने आगे बताया, मैं केरल के एक सेट पर थी, मैंने देखा कि लोग एक साथ इकट्ठे थे और किसी चीज पर हंस रहे थे। जैसे ही मैं पास से गुजरी मैंने नोटिस किया कि वे एक वीडियो देख रहे थे। मैंने एक क्रू मेंबर को बुलाकर पूछा कि वे क्या देख रहे हैं? मुझे बताया गया कि वैनिटी वैन में कैमरे हैं और ये कपड़े बदलती महिलाओं के फुटेज हैं। मुझे बताया गया कि बस नाम टाइप करो और कपड़े बदलती हिरोइन का वीडियो देख जाएगा। मैंने वीडियो भी देखा। राधिका ने कहा कि सेक्शुअल अब्यूज के मामले सिर्फ केरल ही नहीं कई दूसरे राज्यों में भी हैं। बता दें कि जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद साउथ इंडस्ट्री से कई चौंकाने मामले सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इमरजेंसी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच कंगना रनौत ने अनाउंस की नई फिल्म, इतिहास से है कनेक्शन
#