'अब तुम मुझे सिखाओगी?', डिंपल कपाड़िया पर भड़क गए थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ मांगी थी माफी
4 months ago | 32 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया अपने समय की जानीमानी हिरोइनों में से एक हैं। उन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड के सुपरस्टार काका यानी राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी। हालांकि, बाद में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने अलग होने का फैसला लिया था। डिंपल के कई इंटरव्यू हैं जिनमें वो राजेश खन्ना के बारे में बात करती हैं। उन्होंने कई बार राजेश खन्ना के साथ जीवन जीने के किस्से साझा किए हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे एक बार राजेश खन्ना उनपर भड़क गए थे।
डिंपल कपाड़िया ने सुनाया राजेश खन्ना से जुड़ा किस्सा
रेडिट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लेने के फैसले पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे अलग होने के बाद उन्होंने राजेश खन्ना के साथ जय शिव शंकर फिल्म में काम किया। उन्होंने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी बनी थी, लेकिन वित्तीय समस्याएं थीं। एक बार जब हम शूट कर रहे थे तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें बालकनी में प्रेस को हाथ हिलाने के लिए आना था।
जब डिंपल पर भड़क गए थे राजेश खन्ना
डिंपल ने आगे बताया कि उन्होंने राजेश खन्ना को अपनी शॉल और चश्मा दिया और उनसे अच्छे से कहा कि काका, जब आप बाहर जाएं तब सीधे मत देखिएगा, आपकी साइड प्रोफाइल ज्यादा अच्छी दिखती है। उन्होंने आगे बताया कि राजेश खन्ना ने उनकी ये बात सुनकर उनकी तरफ देखा और गुस्से में कहा- अब तुम मुझे सिखाओगी? डिंपल ने कहा कि उनको इस तरह देख वो इतना डर गई थीं कि उन्होंने हाथ जोड़ कर उनसे माफी मांगी थी।
बता दें, राजेश खन्ना ने जब लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो डिंपल उनसे अलग थीं, लेकिन चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान उन्होंने राजेश खन्ना के लिए वोट मांगा था। राजेश खन्ना साल 1991 में दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़े थे जिसमें उनकी हार हुई थी, लेकिन जीतने वाले सांसद के रिजाइन के बाद 1992 में उन्हें विजेता घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें: Did You Know: हाईवे में ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे इम्तियाज अली, कहा- आलिया जैसी...
#