
'अब अरुणाचल के ऑफिशियल जीजा हैं करणवीर', क्या चुम दरंग ने दिया शादी को लेकर बड़ा हिंट?
2 months ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा कई वजहों से चर्चा का विषय रहे। करणवीर मेहरा ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं रखी। बिग बॉस हाउस में डंके की चोट पर अपने लिए स्टैंड लेना हो या फिर रणनीति बनाना, एक अच्छे कप्तान की जिम्मेदारी निभाना हो या फिर टास्क में अपना 100% देना। करणवीर मेहरा ने हर मोर्चे पर अपना बेस्ट दिया और सीजन जीत गए। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनकी और चुम दरंग की लव स्टोरी। बिग बॉस हाउस में यह कपल इस साल काफी चर्चा में रहा है।
यूं करीब आए करणवीर और चुम दरंग
बहुत कम वक्त में दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे और फिर उनका एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार किया जाना भी धीरे-धीरे सामने आने लगा। दोनों ने हमेशा एक दूसरे के लिए स्टैंड लिया। मीडिया ने जरूर उनसे चुभने वाले सवाल किए लेकिन फैंस को दोनों का एक दूसरे के साथ रहना पसंद आया। कुछ ही हफ्तों में दर्शकों ने करणवीर और चुम दरंग को चुमवीर नाम का हैशटैग दे दिया। लेकिन क्या शो खत्म होने के बाद भी चुम दरंग करणवीर मेहरा के साथ रहेंगी या फिर यह रिश्ता सिर्फ वोट बटोरने का एक जरिया था?
अरुणाचल के ऑफिशियल जीजा करण
चुम दरंग को हाल ही में जब एक न्यूजपेपर में छपी उनकी एक तस्वीर इंटरव्यू में दिखाई गई तो वह खिलखिला कर हंस पड़ीं। इंटरव्यू लेने वाले ने अखबार में छपी हेडलाइन पढ़ी। अरुणाचल टाइम्स न्यूजपेपर की इस हेडलाइन में लिखा था- टीवी स्टार करणवीर मेहरा मेती ने जीता बिग बॉस 18। चुम ने इसके बाद बताया कि मेती (Matey) का मतलब जीजाजी होता है। चुम दरंग ने कहा कि अब करणवीर मेहरा उस राज्य के ऑफिशियल जीजा बन चुके हैं। यह कहते हुए चुम दरंग हंस पड़ीं।
चुम ने करणवीर को भेजी थी यह तस्वीर
चुम दरंग ने कहा कि उन्हें शुरू में यह हेडिंग देखकर लगा था कि शायद यह कोई टाइपिंग मिस्टेक है। लेकिन बाद में उन्होंने इसे यह सोचकर हंसी में उड़ा दिया कि यह बहुत क्यूट जेश्चर है। चुम दरंग ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद भी इस हेडिंग की तस्वीर करणवीर मेहरा को भेजी थी और साथ में हंसने वाले इमोजी बनाए थे। करणवीर मेहरा और चुम दरंग की करीबियों को लेकर बिग बॉस हाउस में उनसे काफी सवाल किए गए थे। बता दें कि करण जहां इस सीजन के विनर रहे वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बने।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र मंत्री का बयान विक्की की फिल्म छावा रिलीज से पहले एक्सपर्ट को दिखाएं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!