कोई तुम्हारी बेटी से शादी नहीं करेगा, Animal एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स को रिश्तेदार मारते थे ताने

कोई तुम्हारी बेटी से शादी नहीं करेगा, Animal एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स को रिश्तेदार मारते थे ताने

3 months ago | 24 Views

तृप्ति डिमरी इन दिनों नेशनल क्रश बनी हुई हैं। फिल्म एनिमल के बाद से तो उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। फिल्म में तृप्ति के रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहे थे। तृप्ति के पास अब कई फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में तृप्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे जब वह अपना करियर बनाने के लिए तैयार थीं तब उनके आस-पास के लोग नेगेटिव कमेंट्स करते थे कि वह बिगड़ जाएगी, गलत लोगों के साथ रहेगी और इससे कोई शादी नहीं करेगा।

लोगों ने मारे ताने

तृप्ति ने कटरीना कैफ के ब्रांड के ब्यूटी के एक इंटरव्यू में तृप्ति ने कहा, 'मैं उतराखंड से हूं, लेकिन दिल्ली में मैं बड़ी हुई। जब मैं मुंबई शिफ्ट हुई तब मेरे लिए काफी मुश्किल था। सोसाइटी के लोग और मेरे परिवार के भी लोग मेरे पैरेंट्स से कहते थे कि क्यों अपनी बेटी को इस प्रोफेशन में भेज रहे हो? वह बिगड़ जाएगी। वह गलत लोगों के साथ रहना शुरू कर देगी। वह अपने लिए गलत फैसले लेगी, कोई भी उससे शादी नहीं करेगा।'

तृप्ति ने आगे कहा, 'एक पॉइंट ऐसा भी आया था जब मैं कन्फ्यूज हो गई थी क्योंकि आपको पता है जब आपके पास काम नहीं होता तो आप सारी होप खो देते हो। लेकिन एक चीज मुझे पता थी कि मैं अपने पैरेंट्स के पास नहीं जा सकती थी।' तृप्ति ने यह भी बताया कि उनकी पहली फिल्म लैला मजनू को देखकर उनके पैरेंट्स काफी खुश हुए थे।

नेशनल क्रश कहे जाने पर खुश

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इवेंट के दौरान तृप्ति से पूछा गया था कि उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है तो क्या इससे उन्हें कोई दिक्कत होती है तो इस पर उन्होंने कहा था, मेरे केस में मैं भगवान को थैंक्यू कहना चाहूंगी। लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है और इस बारे में बात कर रहे हैं। शुरू में जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, मैं हमेशा चाहती थी कि लोग मेरे काम को लेकर बात करें और किसी बारे में नहीं। यह अच्छी बात है कि जब मेरी फिल्में रिलीज हुईं लोगों ने मेरे काम को लेकर बात की। मुझे लगता है कि यही चीजें मोटिवेट करती हैं एक्टर को लाइफ में बेहतर करने के लिए।

तृप्ति की फिल्में

तृप्ति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अब विकी और विद्या का वो वाला वीडियो, धड़क 2 और भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: 'हमें बस उसका कंकाल मिला', बहन संध्या की मौत पर बोलीं विजयता, कहा- सुलक्षणा को लगता है वो जिंदा है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More