लाफ्टर शेफ में सुदेश लहरी के साथ पेयरिंग सुनकर भड़क गई थीं निया शर्मा, बाद में जानें क्यों मांगी माफी
1 month ago | 5 Views
निया शर्मा जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही वह बेबाक भी हैं। कई बार उनके बेबाक अंदाज की वजह से उन्हें लोगों की नेगेटिविटी का सामना भी करना पड़ता है। अब निया शर्मा ने हाल ही में बताया कि जब उन्हें हिट शो लाफ्टर शेफ का ऑफर आया था तो उन्होंने मना कर दिया था। इतना ही नहीं सुदेश लहरी के साथ उनकी जोड़ी के बारे में सुनकर तो वह भड़क गई थीं।
लाफ्टर शेफ का ऑफर जब आया
निया ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा, 'लाफ्टर शेफ के लिए मुझे फोन आया तो मैंने बदतमीजी से कहा कि ये कॉमेडी शो है मैं क्या करूंगी वहां। इसके बाद उन्होंने पेयरिंग का बताया कि आपकी पेयरिंग सुदेश लहरी के साथ की है। मेरी आंखों से खून उतर आया। मैंने तो उनसी मीटिंग भी नहीं की। मैंने कहा छोटी मीटिंग होगी। मैंने उस कॉल में बहुत खराब शकल बनाई थी जिसके लिए मैं आज कितनी बार माफी मांग चुकी हूं। मुझे लगा मुझे थोड़ा तमीज से बोलना चाहिए था।'
सुदेश के साथ पेयरिंग सुनकर भड़क गई थीं
निया ने आगे कहा, 'सुदेश जी के साथ सुनकर मैंने कहा कि आपको कोई और नहीं मिला। मेरे साथ क्यों ऐसा कर रहे हो। सबके दोस्त हैं तो मेरे भी हैं। मैं फोन काटने वाली थी और सब शांत बैठे थे।'
बाद में मांगी माफी
निया ने आगे बताया कि जब शो का प्रोमो शुरू हुआ तो उन्हें समझ आया कि क्या है यह शो। जब शो चला तो मैं हर दिन मेकर्स से माफी मांगती थी और थैंक्यू कहती थी। निया ने कहा कि जब मुझे लगता है मेरी गलती है तो माफी मांग लेती हूं, लेकिन मैं हूं ही ऐसी। मैं आपके चेहरे पर नाटक नहीं कर सकती मीठी-मीठी बातें बोलकर इसलिए लोग मुझे बद्तमीज समझते हैं।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने उतारी शाहरुख खान की नकल, बोले- बस ऐसे खड़े होकर पोज देते हैं और लोग…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# नियाशर्मा # सुदेशलहरी