'सुहागन चुड़ैल' के सेट पर हादसे का शिकार होने से बचीं निया शर्मा, आग की लपटों से झुलसने से बचा चेहरा, देखें Video

'सुहागन चुड़ैल' के सेट पर हादसे का शिकार होने से बचीं निया शर्मा, आग की लपटों से झुलसने से बचा चेहरा, देखें Video

3 months ago | 29 Views

Nia Sharma Video: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' और 'सुहागन चुड़ैल' शो में नजर आ रही हैं। एक्टिंग के साथ निया सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। निया अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। इसी बीच निया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीवी शो 'सुहागन चुड़ैल' के सेट पर निया के साथ एक हादसा हो गया, जिसमें वो बाल-बाल बच गईं।

आग की लपटों से बाल-बाल बचीं निया

दरअसल, निया शर्मा के साथ हाल ही में 'सुहागन चुड़ैल' के सेट पर एक हादसा हो गया है। वो जब अपने शो के एक सीक्वेंस के लिए शूट कर रही थी उसी दौरान आग की लपटें एक्ट्रेस के चेहरे पर बहुत ही तेजी से लगीं। इसकी वजह से वो एकदम लड़खड़ा गईं। हादसे को देखते हुए तुरंत शूटिंग को उसी वक्त रोक दिया गया। इस दौरान का वीडियो निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निया अपने सुहागन चुड़ैल के रोल में नजर आ रही हैं। तभी उनके आस-पास कुछ लोग जलती हुई मशाल लिए खड़े नजर आ रहे हैं और निया उससे बचने की कोशिश करती हैं कि तभी वो आग इतनी तेजी से भड़क जाती है कि उनका चेहरा झुलसने से बच जाता है। इसके बाद निया चिल्लाई और गिर पड़ीं।

वीडियो शेयर कर कही ये बात

निया ने इंस्टा पर वीडियो के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुर्घटना से हमेशा ही एक कदम दूर रहती हूं।' निया का ये वीडियो देखकर फैंस काफी घबरा गए हैं। लेकिन उनके साथ कुछ दुर्घटना नहीं हुई इस बात को लेकर फैंस खुश भी हैं। इस वीडियो पर उनके चाहने वालों के भर-भरकर कमेंट्स आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: KKK 14 : कृष्णा श्रॉफ ने रोहित शेट्टी के सामने खोली शिल्पा शिंदे की पोल, बताया शो के लिए क्या करके आई हैं प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More