निया शर्मा ने महिलाओं को दी वजाइना टाइटनिंग टैबलेट लेने की सलाह, ऐड पर भड़का लोगों का गुस्सा
2 months ago | 5 Views
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा एक ब्रैंड प्रमोशन के बाद ट्रोल की जा रही हैं। उन्होंने वजाइना टाइटनिंग टैबलेट का प्रमोशन किया है जिस पर कई महिलाओं ने निया की जमकर लताड़ लगाई है। लोग लिख रहे हैं कि उन्हें अपनी इमेज का इस्तेमाल करके इस तरह कि अवैज्ञानिक चीजों का प्रचार नहीं करना चाहिए। कुछ महिलाओं ने लिखा है कि वह निया को पसंद करती हैं पर इस हरकत के बाद अनफॉलो कर रही हैं।
निया ने दी टैबलेट यूज करने की सलाह
निया ने लिखा है, जिंदगी में परफेक्ट फिट पाना जरूरी है। जाहे वो आपका फेवरिट आउटफिट हो या कुछ और इंटीमेट, हमने आपकी मुश्किल आसान कर दी। वीजी-3 के साथ परफेक्ट टाइट का एक्सपीरियंस लें। ऐड में निया इस टैबलेट को ट्राई करने की सलाह दे रही हैं।
भड़क गए लोग
लोगों ने निया के पोस्ट पर काफी नेगेटिव कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है, भयानक, भयानक, भयानक। यह 2024 है और यह अवैज्ञानिक और बिना सेंस की चीज को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले वजाइनल वाइटनिंग क्रीम और अब यह। एक ने लिखा है, मुझे निया बहुत पसंद हैं लेकिन उन्हें इस तरह के प्रमोशन के लिए राजी नहीं होना चाहिए। एक कमेंट है, प्लीज इसे प्रमोट करना बंद कीजिए क्योंकि आप बड़ी स्टार हैं जिनके की सारे फॉलोअर्स हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, वजाइनल टाइटनिंग जैसी कोई टैबलेट नहीं होती। एक ने लिखा है, शर्म है तुम पर। सोशल मीडिया पर निया को छपरी और टॉक्सिक भी लिखा जा रहा है।
अनफॉलो करने की धमकी
एक ने कमेंट किया है, इस तरह की गलत सूचना फैलाने के लिए आपको तुरंत अनफॉलो कर रही हूं, जिस तरह का कल्चर निया एंडोर्स कर रही है और ये अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल है। एक ने लिखा है, यह बहुत गिरा हुआ है, तुम्हारे लो वेस्ट कपड़ों से भी ज्यादा। निया के पोस्ट में कई महिलाओं के कमेंट्स हैं और निया के एथिक्स पर सवाल उठाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: दृष्टि धामी की 41 हफ्ते बाद भी नहीं हुई डिलीवरी, एक्ट्रेस ने बच्चे को लेकर बनाया यह फनी वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#