Bigg Boss 18 में आने वाली हैं नई वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, मेकर्स लगाने वाले हैं ग्लैमर का तड़का
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में कुछ दिनों पहले ही दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे। अब खबर आ रही है कि शो में नई वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने वाली हैं। ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मॉडर्न और एक्ट्रेस हैं और इनका नाम है एडिन रोज। कहा जा रहा है कि एडिन के आने से शो काफी मजेदार होने वाला है। वह कुछ दिनों में आ जाएंगी।
कौन आ रहा है
प्रोडक्शन सोर्स ने एंटरटेनमेंट टाइम्स को बताया, हमारा मकसद है कि एक्साइटमेंट को जारी रखना घर के अंदर इसलिए हम नए एलिमेंट्स को रेगुरल इंटरवल में जोड़ रहे हैं। एडिन रोस को लेकर आने से हमारी स्ट्रैटेजी है ना सिर्फ गेम को दिलचस्प बनाना बल्कि शो में ग्लैमर भी जोड़ना।
कौन हैं एडिन
एडिन के बारे में बता दें कि उनका जन्म दुबई में हुआ है और 4 साल पहले ही वह भारत में शिफ्त हुई थीं एक्टिंग के लिए। वह रवि तेजा की फिल्म रावणासुर में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं। इस उपलब्धि के बारे में एडिन ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मुझे 3 साल लगे थे और एक अचानक मीटिंग में मुझे सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म में रोल मिल गया। मेरा एक दोस्त है जिसका तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन है उसने मुझे रवि सर से मिलवाया। एक हफ्ते बाद फिर मुझे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आई गाने को लेकर। मैं सरप्राइज थी कि मुझे एक स्पेशल डांस नंबर के लिए चुना गया है वो भी बिना ऑडिशन के।'
एडिन ने आगे कहा था, 'फिलहाल मैं बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रही हूं विग्नेश शिवन, कीर्ति सुरेश, एस दी सूर्या के साथ। मुझे श्री लंकन फिल्म के लिए भी साइन किया गया है।'
बिग बॉस की बात करें तो फिलहाल शो में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चाहत पांडे, रजत दलाल, तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी।
ये भी पढ़ें: HTLS 2024 : अक्षय कुमार ने बताया अरविंद केजरीवाल बन सकते हैं बढ़िया एक्टरHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान