Anupamaa का नया प्रोमो, अनुज और आध्या के मिलन के बाद इस हाल में दिखी अनुपमा

Anupamaa का नया प्रोमो, अनुज और आध्या के मिलन के बाद इस हाल में दिखी अनुपमा

4 months ago | 32 Views

कृष्ण जन्माष्टमी पर रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’ का स्पेशल एपिसोड आएगा। ये एपिसोड स्पेशल इसलिए होगा क्योंकि इस एपिसोड में आध्या और अनुज का मिलन दिखाया जाएगा। जी हां, इसका एक प्रोमो भी सामने आया है। प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि जन्माष्टमी के दिन अनुज, राधाकृष्ण के मंदिर में अनुपमा का इंतजार कर रहा होता है और तभी अनुपमा पीछे से अनुज को आवाज लगाती है। 

अनुज काे सरप्राइज देगी अनुपमा

अनुपमा, अनुज से कहती है, ‘आज कान्हा जी के साथ आपका भी जन्मदिन है न। इसलिए मैं आपके लिए तोहफा लेकर आई हूं।’ इसके बाद, आध्या सामने आती है। अनुज, आध्या को देखकर टूट जाता है। वह फूट-फूटकर रोने लगता है। अनुपमा, आध्या का हाथ पकड़ती है और उसे अनुज के पास लेकर जाती है। वह आध्या का हाथ अनुज के हाथ में देती है और वहां से चली जाती है। अनुज और आध्या एक-दूसरे को देखने के बाद रोने लगते हैं और फिर एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। 

ऐसा होगा अनुपमा का हाल

अनुज से मिलने के बाद आध्या, अनुपमा को जाने से रोकती है। वह ‘मम्मी’ कहकर अनुपमा को अपने पास वापस बुलाती है। हालांकि, आध्या और अनुज के पास वापस जाने से पहले अनुपमा बेहोश होकर गिर पड़ती है। अनुपमा को बेहोश देख अनुज और आध्या परेशान हो जाते हैं। अब आगे क्या होगा? क्या अनुपमा, अनुज और आध्या एक बार फिर एक परिवार की तरह साथ रहने लगेंगे? क्या आध्या की नई मां मेघा, गुस्से में यूएस चाइल्ड वेल्फेयर को कॉल कर देगी? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव हिन्दुस्तान।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर के बोल्ड सीन के बाद 'सवालों के घेरे' में थीं श्वेता त्रिपाठी, अब कहा- ये तो रेगुलर और नॉर्मल है

#     

trending

View More