नई मां दीपिका पादुकोण ने बताए नींद ना पूरे होने के नुकसान, बोलीं- फैसले लेने में दिक्कत होती है

नई मां दीपिका पादुकोण ने बताए नींद ना पूरे होने के नुकसान, बोलीं- फैसले लेने में दिक्कत होती है

2 months ago | 5 Views

दीपिका पादुकोण बीते महीने मां बनी हैं। उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। वर्ल्ड मेंटल डे पर उनकी एक लेक्चर सीरीज आई है जिसमें वह नींद की कमी और इसके साइड इफेक्ट्स पर बात करती दिखीं। उन्होंने बताया कि जब नींद पूरी न हो या बर्न आउट फील करें तो उनके फैसले लेने की क्षमता भी प्रभावित होती है।

न सोने से होता है स्ट्रेस

दीपिका एरियाना हफिंगटन से लिव लव लाफ फाउंडेशन की लेक्चर सीरीज में बात कर रही थीं। यूट्यूब पर उनका वीडियो है। दीपिका बोलीं, 'जब आपकी नींद पूरी नहीं होती या फैसले नहीं ले पाते, अब ये चीजें मैं असल में फील करती हूं। मुझे पता है कि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं स्ट्रेस फील कर रही हूं या बर्न आउट हूं क्योंकि मैं ठीक से सो नहीं पाई। मुझे पता चलता है कि कुछ हद तक मेरी फैसले लेने की क्षमता प्रभावित होती है।

आलोचना को हावी न होने दें

बातचीत के एक और हिस्से में दीपिका ने यह भी बताया कि लोग कैसे नेगेटिव इमोशन को पकड़े रहते हैं, खासकर जब उनकी आलोचना की जाए। वह बोलीं, 'दर्द, गुस्सा ये सब फील करना और इनसे सीख लेना इंसानों के लिए एकदम नॉर्मल है। बड़ी बात है कि आप आलोचना से किस तरह से सीख लेते हैं और इससे खुद पर पॉजिटिव तरीके से काम कैसे करते हैं। आपको इस पर धैर्य रखना चाहिए।'

बच्ची के लिए नाइट ड्यूटी करते हैं रणवीर

दीपिका-रणवीर 8 सितंबर को बेटी के पेरेंट्स बने हैं। रीसेंटली सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च में रणवीर ने बताया था कि बच्ची को दिन में दीपिका देखती हैं और उनकी नाइट ड्यूटी लगती है।

ये भी पढ़ें: Video: रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही दिलजीत ने रोका कॉन्सर्ट, कहा- आज उनका नाम लेना जरूरी है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More