'कभी डरकर काम नहीं किया क्योंकि मैं हिंदू हूं...' धर्म को लेकर मजाक उड़ाने वालों पर भड़कीं एकता कपूर

'कभी डरकर काम नहीं किया क्योंकि मैं हिंदू हूं...' धर्म को लेकर मजाक उड़ाने वालों पर भड़कीं एकता कपूर

1 month ago | 5 Views

टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी पर राज करने वाली फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एकता आज सफलता के जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। अपने करियर में एकता को न सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। उनके शोज ही नहीं वेब सीरीज को लेकर भी खूब बवाल मचा। इन दिनों एकता अपनी अपकमिंग मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसे लेकर फिर से बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब एकता ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने धर्म और दूसरे धर्म के लोगों को लेकर बात की। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कभी डरकर काम नहीं किया क्योंकि मैं हिंदू हूं...

एकता कपूर ने 'द साबरमती रिपोर्ट' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी फिल्म के साथ-साथ धर्म को लेकर उनका मजाक बनाने वालों पर भी निशाना साधा। एकता ने अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी को देखने की अपील करने के साथ ही हिंदू होने पर भी जोर देते हुए कहा, 'मैंने न कभी भी लाइफ में डरकर काम नहीं किया है क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। लेकिन इसका मतलब ये कि आप सेक्युलर हो। मैं कभी किसी दूसरे धर्म के बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगी, क्योंकि मैं हिंदू हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं सभी धर्मों को प्यार करती हूं।'

मेरे टीके, मेरी पूजा हर चीज का बनाया गया जोक...

एकता कपूर ने इसी इंटरव्यू में आगे अपने ट्रोलिंग को लेकर कहा, 'मैं पहले माथे पर टीका पहनती थी। मेरे पर इतने जोक्स बने मेरे टीके पर, अपने हिंदू धर्म को पहनकर चलने पर, मेरे कड़े पर, मेरी अंगूठियों पर कि ग्रैंड के वक्त मंत्रों का जाप करूं, अगर मैं मेडिटेशन करूं, अपने मंत्र बोलूं तो उसमें जोक्स...। पूजा भी करते थे तो छुप कर करते थे कि यार मैं ज्यादा भरोसा नहीं करता हूं। लेकिन मैं आपके विश्वास के लिए कर लेता हूं। इतना शरमाना क्यों?' एकता कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: रणबीर या साई पल्लवी नहीं बल्कि रामायण के इस एक्टर के लुक का फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# एकता कपूर     # बॉलीवुड    

trending

View More