न विवियन न करण, बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट सोनू सूद की फतेह में आएगा नजर, नाम जान लगेगा झटका

न विवियन न करण, बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट सोनू सूद की फतेह में आएगा नजर, नाम जान लगेगा झटका

1 day ago | 5 Views

बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट इस वक्त काफी बढ़ा हुआ है। शो के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अब हर किसी को फिलाने और विनर का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में बीते दिनों घर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया। कशिश से पहले उनके साथ एंट्री करने वाले दिग्विजय सिंह राठी को भी बाहर किया गया। उनके एलिमिनेशन से फैंस काफी निराश हुए। लेकिन अब दिग्विजय के फैंस के लिए बड़ी खबर है। जी हां, दिग्विजय जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म

सोनू सूद की 'फतेह' में आएंगे नजर

बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी किसी और की नहीं बल्कि एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगे। इस फिल्म में दिग्विजय कैमियो रोल में नजर आएंगे। हाल ही में सोनू ने राठी संग एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दिग्विजय 'फतेह' का एक फेमस डायलॉग बोलते नजर आए। साथ ही सोनू संग वो फिल्म का प्रमोशन करते भी दिखे। इस वीडियो पर दिग्विजय ने कमेंट करते हुए लिखा, 'किरदार ईमानदार रखना, जनाजा शानदार निकलेगा।' बता दें ये सोनू की फिल्म का डायलॉग है।

सोनू की फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

सोनू सूद की अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फतेह सोनू सूद की निर्देशन में बनीं ये पहली एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिव्येंदु भट्टाचार्य अहम रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: ये हैं ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में, साल 2025 में रिलीज होंगी 2 मूवीज और एक सीरीज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More