न अजय, न कार्तिक, इन्हें मिल रहा है ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के हिट होने का क्रेडिट

न अजय, न कार्तिक, इन्हें मिल रहा है ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के हिट होने का क्रेडिट

1 month ago | 5 Views

एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दोनों फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। एक तरफ, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने चार दिन में 139.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने 123.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, लोग फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने का क्रेडिट इसके लीड कैरेक्टर को नहीं, बल्कि दूसरे लोगों को दे रहे हैं।

इसे मिला ‘सिंघम अगेन’ के हिट होने का क्रेडिट

लोगों का कहना है कि ‘सिंघम अगेन’ के हिट होने का श्रय इसके विलेन को जाता है। बता दें, ‘सिंघम अगेन’ में विलेन का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने 1 नवंबर को सिंघम अगेन देखी थी, लेकिन अभी तब मैं अर्जुन कपूर की भूल नहीं पा रहा हूं। इस फिल्म में उन्होंने अपने करियर का पेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। कभी नहीं सोचा था कि विलेन का किरदार उन पर इतना सूट करेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज मैं दूसरी बार सिंघम अगेन देखना आया हूं, सिर्फ अर्जुन कपूर के कारण।’ तीसरे ने लिखा, ‘अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन वो इस फिल्म के हीरो हैं।’

किसे मिला ‘भूल भुलैया 3’ का क्रेडिट?

जब ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज नहीं हुई थी तब सबसे ज्यादा चर्चा विद्या बालन की हो रही थी। लोग ये देखने के लिए बेताब थे कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के बीच कैसा कनेक्शन जोड़ा जाएगा। हालांकि, फिल्म के रिलीज होने के बाद लोग सोनू निगम के बारे में बात करने लगे। लोगों को सोनू निगम का ‘मेरे ढोलना’ बहुत पसंद आ रहा है। वे इस गाने को फिल्म के हिट होने का क्रेडिट दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रमजान का महीना था, ज्यादा क्लीवेज...नोरा फतेही ने बताया दिलबर गाने में क्यों नहीं पहना छोटा ब्लाउज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिंघमअगेन     # अजयदेवगन     # भूलभुलैया3     # कार्तिकआर्यन    

trending

View More