पति के इंटीमेट सीन्स देख नाराज हो गई थीं नीलम, समीर बोले- दोस्त के भड़काने पर…
1 month ago | 5 Views
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स एक्ट्रेस नीलम कोठारी के पति समीर सोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें या उनकी पत्नी को किसी फिल्म या सीरीज में इंटीमेट सीन देने होते हैं तो वो एक दूसरे से इजाजत लेते हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि, एक बार नीलम कोठारी पति समीर के एक सीरीज में उनके इंटीमेट सीन देखकर नाराज हो गई थीं। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि नीलम की दोस्त ने उन्हें भड़का दिया था।
समीर ने नीलम को दिखाई थी स्क्रिप्ट
जीप्लस से खास बातचीत में समीर सोनी ने उस वक्त को याद किया जब उन्होंने एक वेब शो के लिए अपनी को-स्टार को किस करने के लिए पत्नी नीलम से इजाजत ली थी। समीर ने बताया, “मेकर्स ने मुझे स्क्रिप्ट भेजी और हर सीन के बाद, स्क्रिप्ट में था कि लड़का लड़की को किस करता है। एक दो बार ठीक था, लेकिन हर एपिसोड में उसमें किस सीन था। मैं घर आया और अपनी पत्नी को स्क्रिप्ट दे दी और उसे बताया कि स्क्रिप्ट में क्या है। मैनें उससे कहा कि मैं शो करने से मना कर सकता हूं। भविष्य में और काम आ जाएगा।" समीर ने बताया कि उस वक्त नीलम ने उन्हें शो करने की इजाजत दे दी थी। उन्होंने कहा कि शो आपके भविष्य के लिए अच्छा है। मैं शो नहीं देखूंगी।"
जब नाराज हो गईं थीं नीलम
लेकिन, कुछ दिन बाद नीलम कोठारी ने उनसे शो के बारे में सवाल किया। समीर ने बताया, "मैनें अपना शूट खत्म किया और घर वापस पहुंचा और उसने मुझसे शो के बारे में पूछा। उसने पूछा इंटीमेट सीन के बारे में। मैनैं कहा, मैं वो करता हूं जो डायरेक्टर मुझसे कहते हैं। सौभाग्वश, डायरेक्टर एक महिला थी। उसके बाद, उसने मुझसे पूछा शो में इंटीमेट सीन्स कितने हैं? मैं समझ गया कि ये ठीक दिशा में नहीं जा रहा है।"
दोस्त ने नीलम को भड़काया
समीर ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि नीलम की एक दोस्त ने वो शो देखा था और उसने नीलम को भड़काया था कि तुम अपने पति को ऐसा कैसे करने दे सकती हो।मैनें नीलम से बोला कि मैनें उसे स्क्रिप्ट (नीलम) दिखाई थी।
ये भी पढ़ें: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया बेहतर, कहा- मेरे साथ जो किया वो...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# नीलमकोठारी # समीरसोनी # बॉलीवुड