राजपाल यादव का सूटकेस पकड़े खड़े थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग बोले- मुझसे बोले थे खाने के पैसे नहीं

राजपाल यादव का सूटकेस पकड़े खड़े थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग बोले- मुझसे बोले थे खाने के पैसे नहीं

4 hours ago | 5 Views

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। नवाजुद्दीन ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ कई बार काम किया है। अब नवाजुद्दीन को लेकर अनुराग ने बात की और बताया कि कैसे उन्होंने एक्टर को डिस्कवर किया था जिनके साथ वह गैंग्स ऑफ वासेपुर, सेक्रेड गेम्स और रमन राधव 2.0 जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। अनुराग ने बताया कि जब वह पहली बार नवाजुद्दीन से मिले तब वह राजपाल यादव का सूटकेस उठाकर आ रहे थे।

राजपाल का सूटकेस पकड़े थे नवाजुद्दीन

अनुराग ने आरकेजेड थिएटर और फिल्म ग्रुप से कहा, 'राजपाल यादव को मुंबई आए थे, लेकिन वह शहर छोड़कर जा रहे थे क्योंकि वह डिप्रेस थे। एक एक्टर अशरफ उलहक का निधन हो गया था जो ब्लैक फ्राइडे में थे। उन्होंने मुझे कहा था कि राजपाल से बात करना। तो हम राजपाल से रेलवे स्टेशन पर मिले और नवाजुद्दीन ने उनका सूटकेस पकड़ा था। ऐसे मैं उनसे मिला।'

अनुराग ने बताया कि उन्होंने फिर राजपाल को कहा कि वह उन्हें फिल्म शूट में कास्ट करना चाहते हैं। राजपाल ने एक सीन के लिए फिल्म के लिए हां कह दिया था। इसमें राजपाल का कूली का किरदार था।

नवाजुद्दीन ने मांगा था काम

अनुराग ने आगे कहा, 'नवाज भी वहीं थे तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे भी रोल मिल सकता है? मैंने कहा कोई और रोल नहीं बचा, लेकिन मैं तुम्हें कहीं रख दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं खाने के। मैं सब कुछ करूंगा। तो फिर शूल में नवाज ने एक वेटर का किरदार निभाया था एक सीन में जिसमें मनोज और रवीना थे। नवाज काफी पतले थे और बस ऐसे ही सब शुरू हुआ।'

शूल के बाद नवाजुद्दीन ने फिर फिल्म आमिर खान की फिल्म सरफरोश में काम किया था। इसके बाद अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में और फिर गैंग्स ऑफ वासेपुर के बारे में तो आप जानते ही हो।

ये भी पढ़ें: जब शूटिंग के दौरान मरने से बचे सलमान खान, आज भी याद है 'तेरे नाम' का वो ट्रेन वाला सीन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More