नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मिस्ट्री वुमन संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा-किसी की लाइफ में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मिस्ट्री वुमन संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा-किसी की लाइफ में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए

3 months ago | 24 Views

Nawazuddin siddiqui with mystery girl: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। नवाजुद्दीन अपने जबरदस्त अभिनय के बल पर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अपने करियर में नवाज ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मैकमाफिया, बजरंगी भाईजान, सेक्रेड गेम्स, मांझी- द माउंटेन मैन जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। नवाजुद्दीन प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। बीते कुछ वक्त पहले एक्टर पर उनकी पत्नी ने कई संगीन आरोप लगाए थे। वहीं, हाल ही में वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे। इसके बाद से ही लोगों ने उनके अफेयर को लेकर बात करनी शुरू कर दी। ऐसे में अब खुद एक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

नवाजुद्दीन ने मिस्ट्री गर्ल के साथ डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जब एक्टर को होस्ट ने बताया, 'जब भी नवाज कहीं बाहर जाते हैं और फोटो खिंचवाते हैं, तो हमेशा लोग पूछते हैं। हाल ही में आपने किसी के साथ फोटो खिंचवाई थी, यह मिस्ट्री वुमन कौन है?' ये सवाल सुनने के बाद नवाज ने जवाब दिया, ‘किसी को बेवजह बदनाम किया। कोई मैनेजर भी हो सकता है, कोई असिस्टेंट भी हो सकता है। ऐसा नहीं, किसी लड़की को ऐसा बदनाम नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है लोग ही बड़ा अजीब सा व्यवहार करते हैं, किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। ये सारी चीज देख के मैं गंभीरता से नहीं लेता हूं। सब चीजें देख के हंसी आती है। कुछ भी सच नहीं होता।’

क्या था उस वायरल वीडियो में?

बता दें कि हाल ही में नवाजुद्दीन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान उनके साथ एक लड़की नजर आई थी, फिल्मी मंत्र के अनुसार नवाजुद्दीन के साथ दिख रही महिला का नाम निहारिका है। बस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं। फिलहाल एक्टर ने इन खबरों को बकवास और झूठ बताया है।

ये भी पढ़ें: KKK 14: रोहित शेट्टी के शो में टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हुए ये तीन स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट, फैंस को लगा झटका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More