नव्या नवेली नंदा ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- मैं सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से…

नव्या नवेली नंदा ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- मैं सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से…

2 months ago | 5 Views

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने धमाकेदार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी नानी जया बच्चन, मां श्वेता बच्चन नंदा और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है। नव्या ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया बहुत अच्छा लगता है और वह सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से कभी नाराज नहीं होती हैं।

नव्या के लिए जरूरी है लोगों का फीडबैक 

नव्या ने इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में कहा, “मुझे लगता है कि सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म की वजह से बहुत सारे लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिला है। मैं कभी भी सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से नाराज नहीं होती हूं। मैं लोगों के लिए ही तो काम करती हूं तो उनसे मिलने वाले फीडबैक से नाराज क्यों होंगी। मैं तो बल्कि उनसे मिलने वाले फीडबैक पर काम करती हूं ताकि मैं बेहतर इंसान बन सकूं।” 

ट्रोलिंग पर क्या बोलीं नव्या?

नव्या अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए नव्या ने कहा, “मैं इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं कि ट्रोल्स क्या कह रहे हैं। मैं सिर्फ पॉजिटिव फीडबैक पर ध्यान देती हूं और हमेशा फीडबैक से सीखने की कोशिश करती हूं।”

नानी जया और मां श्वेता पर की बात

नव्या ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि उनका परिवार उनके हर क्रेजी आईडिया को सपोर्ट करता है और जब उन्होंने पॉडकास्ट की बात की तो सब पहले दिन से उनके साथ थे। उन्होंने ये भी कहा कि वो इसे अपनी खुशकिस्मती मानती हैं कि उनकी मां और नानी उनके पॉडकास्ट का हिस्सा बनने के लिए राजी हुईं।

ये भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्यों बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर है उनका करियर, कहा- 'ऐसी कौन सी हीरोइन है जो...'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More