नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया आखिर क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा शो, कहा- मैं उस बारे में...

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया आखिर क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा शो, कहा- मैं उस बारे में...

1 month ago | 5 Views

नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था। उनके शो छोड़ने के पीछे कई वजह आ रही थीं, लेकिन ना तो सिद्धू ने और ना ही कपिल ने इस बारे में कुछ बताया था। अब 5 साल बाद सिद्धू कपिल के नेटफ्लि्क्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आ रहे हैं। इसी बीच सिद्धू का एक इंटरव्यू सामने आ रहा है जिसमें सिद्धू बता रहे हैं कि आखिर उनके शो छोड़ने की वजह क्या थी।

कपिल के शो को लेकर बोले

द ग्रेन टॉक शो को दिए इंटरव्यू में सिद्धू ने कपिल शर्मा के साथ काम के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह कपिल के शो के कई वर्जन में साथ थे जब कपिल शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में थे। कपिल के साथ अपने काम को सिद्धू ने बताया कि उनका शो एक गुलदस्ता की तरह है जिसे भगवान ने बनाया है जिसमें हर सदस्य ने अपना अलग चार्म जोड़ा है।

क्या थी वजह

जब सिद्धू से कपिल के शो को छोड़ने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, 'राजनीतिक वजह रही हैं और मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। कई अलग वजह भी थी और गुलदस्ता टूट कर गिर गया था। मेरी एक ख्वाहिश है कि वह गुलदस्ता फिर से उसी तरह इकट्ठा हो जाए, जैसा वह था। वैसे कपिल का शो काफी अच्छा जा रहा है। वह काफी शानदार हैं।'

बता दें कि जब सिद्धू ने शो छोड़ा था तब ऐसा कहा जा रहा था कि पुलवामा आतंकी अटैक के दौरान उनके एक कमेंट से विवाद हो गया था जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। उनके जाने के बाद फिर अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली थी।

ये भी पढ़ें: बादशाह पर धोखाधड़ी का आरोप, 'बावला' सॉन्ग से जुड़ा है मामला, पेमेंट रोकी तो कंपनी ने कोर्ट में घसीटा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# नवजोतसिंहसिद्धू     # अर्चनापूरनसिंह     # कपिलशर्मा    

trending

View More