Bigg Boss 18 के लिए 'नथ' फेम एक्टर को किया अप्रोच, जानिए सलमान के शो में आने का कितना चांस?
3 months ago | 23 Views
Bigg Boss 18 Contestants List: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान फिर एक बार वापसी करने वाले हैं। सीजन की शुरुआत से पहले हर कोई इस सवाल का जवाब जानने को बेकरार है कि बिग बॉस 18 में कौन से सेलेब्रिटीज 3 महीने के लिए घर में बंद होने वाले हैं। धीरज धूपर से लेकर शोएब इब्राहिम तक तमाम ऐसे नाम हैं जिन पर दावा ठोका जा रहा है लेकिन अभी तक कन्फर्मेशन किसी के नाम पर नहीं है।
सलमान के शो में नजर आएंगे नथ फेम एक्टर
कयासों के इस सिलसिले में अब एक नया नाम अर्जुन सिंह दलाल का जुड़ गया है। फ्री प्रेस जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि टीवी सीरियल 'नथ' में अहम किरदार निभा रहे एक्टर अर्जुन सिंह भी बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं। दंगल टीवी के मशहूर शो में चाहत पांडे और अलीशा पनवार के अपोजिट नजर आने वाले एक्टर अर्जुन सिंह की पॉपुलैरिटी इस बीच काफी तेजी से बढ़ी है। वह घर-घर में अपने किरदार के नाम से मशहूर हो चुके हैं लेकिन क्या वो सलमान के शो में आएंगे?
शो में नजर आएंगी अर्जुन सिंह की कोस्टार?
जाहिर है कि फैंस को अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार करना होगा। FPJ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "अर्जुन को शो के लिए अप्रोच किया गया है और अगर चीजें सही बैठती हैं तो वह शो में नजर आ सकते हैं।" मालूम हो कि अर्जुन के अलावा चाहत भी अपकमिंग रियलिटी शो की कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। बता दें कि अभी तक शो के लिए समीरा रेड्डी, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, निया शर्मा और एलीश कौशिक का नाम सामने आ चुका है।
बिग बॉस 18 के प्रोमो वीडियो में मिले ये हिंट
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो वीडियो भी हाल ही में रिलीज किया जा चुका है। प्रोमो में बिग बॉस 18 का लोगो और यह बात भी कन्फर्म हो गई है कि फिर एक बार सलमान खान ही इस शो को होस्ट करेंगे। बता दें कि सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 3 की होस्टिंग नहीं करने की वजह से बहुत से लोग इस सवाल पर कनफ्यूज थे कि क्या वह टीवी पर फिर एक बार होस्टिंग के लिए लौटेंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभिरा को शादी के लिए राजी करेंगे मनीष, इसी बीच आ जाएगा यह शॉकिंग ट्विस्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !