हार्दिक-जैस्मिन के अफेयर के चर्चों के बीच नताशा का नया पोस्ट, बोलीं- जब सही समय होगा…
4 months ago | 27 Views
नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा में हैं। दोनों ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। रीसेंटली हार्दिक और जैस्मिन वालिया की डेटिंग की खबरें इंटरनेट पर छाई रहीं। अब नताशा के पोस्ट देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्हें धोखा मिला है और वह इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि पहले कई लोग नताशा को तलाक की वजह मान रहे थे। हार्दिक की वैकेशन की तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नताशा से माफी मांगी।
नताशा को ईश्वर पर भरोसा
तलाक की खबरों के बाद नताशा स्तांकोविक कई स्पिरिचुअल पोस्ट कर चुकी हैं। रीसेंटली उन्होंने फिर से ईश्वर पर भरोसा जताया है। नताशा क्लिप में बोलती हैं, जब समय सही होगा, भगवान सब ठीक कर देंगे। आपको जल्दबाजी करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि जब आप जल्दबाजी करना बंद कर देते हैं तब आप ईश्वर को अपना काम करने का मौका देते हैं। हम उन्हें स्पेस देते हैं जब हम स्लो हो जाते हैं तभी तेज जा सकते हैं। नताशा ने साथ में कैप्शन लिखा है, हम चीजों की जल्दबाजी करते हैं ये सोचकर कि हमारे पास टाइम नहीं है, चीजें हमारे हाथ से निकल जाएंगी लेकिन जल्दबाजी में हम सिर्फ एक चीज खोते हैं वो है ईश्वर का आशीर्वाद। ईश्वर कभी देर नहीं करते।
हार्दिक की ट्रोलिंग, नताशा से माफी
नताशा और हार्दिक पांड्या ने इस साल 14 फरवरी को एक-दूसरे के साथ वैलंटाइन्स डे मनाया और 3 महीने बाद ही उनके तलाक की खबरें आने लगीं। कई दिनों तक कयास लगते-लगते आखिरकार 18 जुलाई को दोनों ने एक पोस्ट किया जिसमें अलग होने की ऑफिशियली घोषणा कर दी। अब अगस्त की शुरुआत में हार्दिक ने अपने हॉलिडे की तस्वीर डाली। सेम लोकेशन की तस्वीर उसी वक्त सिंगर-मॉडल जैस्मिन वालिया ने भी डाली और उसके बाद से हार्दिक को ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर नताशा को सॉरी भी बोला।
ये भी पढ़ें: Anupamaa Twist: अनुपमा में आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट, बढ़ेंगी अनु की मुश्किलें, आशा भवन में आएगा तूफान
#