नताशा ने तलाक की खबरों को कन्फर्म करने के बाद किया पहला पोस्ट, दिखाया हार्दिक के बिना क्या कर रहा है बेटा

नताशा ने तलाक की खबरों को कन्फर्म करने के बाद किया पहला पोस्ट, दिखाया हार्दिक के बिना क्या कर रहा है बेटा

5 months ago | 35 Views

नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, बीते दिन उन्होंने और हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने तलाक की खबरों को कन्फर्म किया था। वहीं अब नताशा ने तलाक की घोषणा के 15 घंटे बाद दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे अगस्तया पांड्या की झलक दिखाई है। वहीं दूसरे पोस्ट को शेयर करते हुए नताशा ने लिखा है, ‘11 किलो।’

पिता के बिना विदेश में क्या कर रहा है अगस्तया?

नताशा अपने बेटे अगस्तया के साथ सर्बिया में हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर दिखाया कि उनका बेटा सर्बिया में अपनी मस्ती में मस्त है। वीडियो में अगस्तया पेड़ों के बीच फंसी अपनी बॉल को निकालते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्ट में नताशा ने तरबूज की फोटो शेयर कर अपने फैंस को बताया है कि ये तरबूज 11 किलो का है। यहां देखिए दोनों पोस्ट।

किसे मिलेगी अगस्तया की कस्टडी?

नताशा और हार्दिक की शादी साल 2020 में हुई थी और अगस्तया का जन्म 30 जुलाई, 2020 में हुआ था। अगस्तया अभी चार साल के हैं और इस वक्त अपनी मम्मा के साथ विदेश में हैं। हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा करते वक्त अपने फैंस को ये भी बताया कि उन्होंने साथ मिलकर अपने बेटे की परवरिश करने का निर्णय लिया है क्योंकि वे चाहते हैं कि वे अपने बेटे की खुशी के लिए वो सब करें जो वो चाहता है। यहां देखिए हार्दिक और नताशा का वो वाला पोस्ट जिसमें उन्होंने तलाक की खबरों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: 3 बार शादी के बाद भी… नताशा-हार्दिक के तलाक पर फैन्स दुखी, खोज लाए जूते चुराई और प्रपोजल का वीडियो

#     

trending

View More