हार्दिक से अलग हुईं नताशा स्तांकोविक के नए पोस्ट में दिखा बच्चे से जुड़ा डर- समाज की उम्मीदें…
4 months ago | 23 Views
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग में साथ हैं। हार्दिक की जिंदगी में जैस्मिन वालिया के आने की खबरों के नताशा का पूरा फोकस उनके बेटे पर दिख रहा है। अपने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट में भी नताशा ने बच्चे से जुड़ी चिंता जताई है। इसमें सोसाइटी के प्रेशर और मां-बाप के डर के बारे में लिखा है।
पैनिक कर रहे मां-बाप
हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने के बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में हैं। नताशा बीते समय में कई पोस्ट कर चुकी हैं जिसमें उनके बेटे या ईश्वर से जुड़ी बातों का जिक्र होता है। अब उन्होंने एक लेटेस्ट पोस्ट रीशेयर किया है, सोसाइटी की उम्मीदें प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, अचीवमेंट्स को बढ़ावा देने और जल्दी विकास के लिए बच्चों पर दवाब डालने की ओर शिफ्ट हो गई हैं ताकि बच्चे तेजी से 'बड़े' हो जाएं। इससे बच्चों के मां-बाप लगातार डाउट और डर में रह रहे हैं।
हार्दिक-जैस्मिन के अफयेर के चर्चे
बता दें कि बीते दिनों हार्दिक पांड्या ने अपने वैकेशन पर पोस्ट किया था। सेम लोकेशन की फोटो सिंगर जैस्मिन वालिया ने पोस्ट की तो दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जैस्मिन की एक तस्वीर खोज निकाली थी जिसमें उनके बगल में एक टैटू वाला हाथ दिख रहा था। इस हाथ को देखकर लोग मान रहे थे कि जैस्मिन के साथ हार्दिक पांड्या बैठे हैं। इस दौरान हार्दिक को काफी ट्रोल किया गया और जैस्मिन को शादी टूटने की वजह माना जा रहा है। वहीं पहले जो लोग नताशा को कोस रहे थे उन्होंने सोशल मीडिया पर नताशा के लिए सॉरी भी लिखा।
ये भी पढ़ें: Throwback: रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ 'टूटी सगाई' पर तोड़ी थी चुप्पी, कहा था- लड़कियां हर हफ्ते…
#