राज कपूर की जिंदगी में सबसे अहम थीं नरगिस, उनसे कहा था- कृष्णा मेरे बच्चों की मां है और तुम…
2 months ago | 25 Views
राज कपूर पर उनकी बेटी ऋतु नंदा ने किताब लिखी थी जिसका टाइटल था, राज कपूर: द वन ऐंड ओनली शोमैन। इसमें राज कपूर की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं का जिक्र है। राज कपूर नरगिस को बहुत पसंद करते थे, यह बात किसी से नहीं छिपी। किताब में बताया गया है कि राज कपूर के मन में नरगिस को लेकर क्या फीलिंग्स थीं। किताब में राज कपूर ने बताया है कि वह जब नरगिस से पहली बार मिले तो उनकी उम्र 22 साल और नरगिस 16 की थीं। राज कपूर नरगिस की मां जद्दन बाई से मिलने उनके फ्लैट पर गए थे। वहां उन्होंने घंटी बजाई।
परी जैसी लगीं नरगिस
राज कपूर बताते हैं, 'दरवाजा खुला और मैंने क्या देखा? एक एंजल मेरे सामने खड़ी है। वो किसी परी से कम नहीं थी। बालों की एक लट उसकी दाहिनी आंख पर आई और लग रहा था जैसे वो मुझे एक आंख से देख रही है।' जद्दन बाई घर पर नहीं थीं तो राज कपूर को ऐसे ही लौटना पड़ा लेकिन नरगिस की याद उनके जहन में बस गई।
कृष्णा पत्नी लेकिन नरगिस...
राज कपूर ने किताब में बताया, 'मेरी जिंदगी में महिलाओं की बहुत अहमियत रही है लेकिन नरगिस सबसे ज्यादा अहम थीं। मैं उन्हें हमेशा बोलता था, 'कृष्णा मेरी पत्नी है, वह मेरे बच्चों की मां है, मैं चाहता हूं कि तुम मेरी फिल्मों की मां बनो।' और वह थीं भी।'
ये प्यार नहीं...
राज कपूर ने बताया, 'वह मुझे समझती थीं और मैं उन्हें। मैं उनके लिए अपनी फीलिंग्स को समझा नहीं सकता। ये प्यार नहीं है, हालांकि मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि ये वो फीलिंग है जो एक अच्छे आर्टिस्ट की दूसरे के प्रति होती है।'
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने हाथ पकड़ा और किया किस, सिद्धांत ने बताया एक्टर के साथ पहली मुलाकात का किस्सा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !