'ननद वीर मेहरा' सलमान ने कसा करण पर तंज, खोला एक्टर का गेम प्लान
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 वीकेंड के वार पर सलमान खान ने इस हफ्ते घर में हुए मुद्दों पर अविनाश, चाहत पांडे और करणवीर मेहरा से बात की। इस दौरान सलमान खान ने करणवीर मेहरा से लंबी बातचीत की। उन्हें फ्रंट फुट पर खेलने का सुझाव दिया। सलमान खान ने कहा कि करणवीर घर के कोने-कोने में जाकर लोगों से बातें करके नेरेटिव सेट करते हैं। बातचीत के दौरान सलमान खान ने करणवीर मेहरा को ननदवीर मेहरा कहकर बुलाया। साथ ही, उनकी पर्सनल लाइफ पर भी कमेंट किया।
सलमान ने विवयन से पूछा कौन है घर की ननद?
सलमान खान ने करणवीर से बात करने से पहले डेली सोप का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि डेली सोप में घर की ननद सबसे पहले सामने आती है। इसके बाद, उन्होंने विवयन से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि इस घर की ननद कौन है? विवयन ने बिना सोचे कहा कि वो उस व्यक्ति को मिट्टी का तेल यानी कैरोसीन तेल बुलाते हैं। इसके बाद, विवयन करणवीर मेहरा का नाम लेते हैं। सलमान इसके बाद, करणवीर को ननदवीर मेहरा कहकर बुलाते हैं।
सलमान ने दी फ्रंटफुट पर खेलने की सलाह
सलमान खान करणवीर मेहरा को समझाते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि करणवीर बस लड़ाइयां भड़काते हैं, लेकिन खुद कभी फ्रंटफुट पर नहीं खेलते हैं। सलमान ने कहा कि करणवीर मेहरा घर के कोने-कोने में जाकर नेरेटिव सेट कर रहे हैं। सलमान खान ने कहा कि ये है करणवीर मेहरा का गेमप्लान। पर शायद इन्हें भी ये मालूम नहीं है कि ये उनका गेमप्लान है। हालांकि, शिल्पा और चाहत ने इस बाते से इनकार किया। उन्होंने कहा कि करणवीर मेहरा सुझाव जरूर देते हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमने करण के कहने पर कुछ किया हो।
खुद जेल क्यों नहीं गए करणवीर मेहरा?
इस हफ्ते करणवीरे ने कहा था कि वो फैमिली जोड़कर नहीं रख सकते। सलमान खान ने इसी पर कमेंट करते हुए करणवीर से कहा- इसीलिए तो छोड़कर नहीं चली गई। सलमान ने करण को कहा कि आप जो काम घर के कोने-कोने में जाकर कर रहे हैं, उसे सबके सामने बीच में करिए। साथ ही, सलमान खान ने पूछा करण से कि वो खुद जेल क्यों नहीं गए। सलमान ने कहा कि उन्हें खुद जेल जाना चाहिए था। इसपर करण ने कहा कि जब उन्होंने देखा कि आरफीन सही से जेल में स्टैंड नहीं ले रहे हैं, तो उन्हें भी ऐसा ही लगा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो अविनाश के साथ किसी ऐसी बंद जगह पर नहीं होना चाहते थे जहां हाथ उठ जाए।
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव बोले- मुनव्वर संग रिश्ता काफी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाला है