'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने', लिखा नहीं गया था ये सीन, जो मन में आया बोलते गए नाना पाटेकर
5 months ago | 35 Views
नाना पाटेकर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म सुपरहिट रही थी। साल 1994 में आई इस फिल्म का क्लाइमैक्स खूब पॉपुलर हुआ था। नाना पाटेकर का वो डायलॉग "आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने" बच्चे-बच्चे की जुबान पर था। लेकिन आपको यह जानकर शॉक लगेगा कि वो पूरा सीन असल में लिखा ही नहीं गया था जिस तरह उसे फिल्माया गया। नाना पाटेकर ने सेट पर पहुंचकर खुद से डायलॉग बोलना शुरू कर दिया और इसे रिकॉर्ड कर लिया गया। फिल्म तो हिट हुई ही, लेकिन इसके क्लाइमैक्स का वो सीन भी कल्ट हिट बन गया।
नहीं लिखा था 'क्रांतिवीर' का क्लाइमैक्स
महज ढाई करोड़ (₹2.50 Cr) रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 22 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के बारे में नाना पाटेकर ने एक द लल्नटॉप के साथ इंटरव्यू में बताया, "क्रांतिवीर का जो आखिरी सीन था, वो लिखा हुआ ही नहीं था। वो मैं ऐसे ही बोल दिया था। अभी तुम मुझे पूछोगे तो मुझे एक भी लाइन नहीं याद आएगी।" जब उन्हें वो सीन पढ़ने के लिए दिया गया तो नाना पाटेकर ने इसे पढ़ते हुए बताया कि ये सीन जब किया गया उस दिन मैं हॉस्पिटल में था।
हॉस्पिटल से उठकर शूटिंग करने पहुंचे थे
नाना पाटेकर ने बताया, "हम अस्पताल में थे। दूसरे दिन शूटिंग होने वाली थी। मुझे लगा कि हम आज मर गए तो मेरा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कल मर जाएगा। डॉक्टर को साथ लिया और तीन-चार अपने कार्डियोग्राम निकाले। डॉक्टर बोला अभी तीन-चार दिन तुम आराम करो। अब वहां तो सबको बुलाया हुआ था। बाद में करना।" नाना पाटेकर ने कहा कि यह सब पूछो तुम कभी मेहुल (मेहुल कुमार - निर्देशक) को। बता दें कि नाना पाटेकर ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने वेलकम-3 मूवी इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें कहानी पसंद नहीं आई थी।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं यह फिल्म?
फिल्म क्रांतिवीर की बात करें तो नाना पाटेकर ने इसमें प्रताप नारायण का किरदार निभाया था। फिल्म में डिंपल कपाड़िया मेघा दीक्षित के किरदार में थीं और परेश रावल, ममता कुलकर्णी और डेनी डेन्जोंगपा ने अन्य अहम किरदार निभाए थे। फिल्म को अगर आप अभी ओटीटी पर एन्जॉय करना चाहें तो यह ZEE5 पर उपलब्ध है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली हुई है।
ये भी पढ़ें: singham again की शूटिंग से लीक हुआ अजय देवगन और जैकी श्रॉफ का सीन, लोग बोले- क्लाइमेक्स सीन...
#