नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के #MeToo आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अचानक कोई कहता है आपने…

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के #MeToo आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अचानक कोई कहता है आपने…

10 days ago | 7 Views

नाना पाटेकर ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर खुलकर बात की है। दरअसल, साल 2018 में Me Too आंदोलन के दौरान कई सारी महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तनुश्री दत्ता भी सामने आई थीं। उन्होंने नाना पाटेकर पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। तब तो नाना पाटेकर ने इस पर खुलकर बात नहीं की थी, लेकिन अब छह साल बाद उन्होंने कि इस आरोप का जवाब दिया है। पढ़िए क्या बोले नाना पाटेकर।  

क्या बोले नाना पाटेकर?

नाना पाटेकर से पूछा गया कि क्या वह तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोप से नाराज हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने द लल्लनटॉप से कहा, "नहीं! मुझे तो मालूम था न कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। मुझे गुस्सा नहीं आया। मैं इससे परेशान नहीं हुआ था। कुछ हुआ ही नहीं था, मुझे नहीं पता कि यह किस बारे में था। कुछ हुआ होता तो हम बताते। अचानक कोई कहता है आपने ऐसा किया, हम क्या कहते, हमने नहीं किया? इसके अलावा और क्या कह सकते थे।”

तनुश्री दत्ता बनाम नाना पाटेकर केस

साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया। हालांकि, नाना पाटेकर ने किसी भी तरह के दुर्व्यवहार से इनकार किया। अगले साल, मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर के खिलाफ सबूत खोजने शुरू किए, लेकिन सबूत न मिलने पर उन्होंने नाना पाटेकर को आरोपों से मुक्त कर दिया।

ये भी पढ़ें: 'किसी को नहीं जानना अपराध नहीं', कंगना को जवाब में अन्नू कपूर ने लिख डाला लंबा लेटर #     

trending

View More