नागार्जुन ने शेयर की नई बहू शोभिता और बेटे नागा की खूबसूरत तस्वीरें, एक-दूसरे से नहीं हटा पा रहे नजरें

नागार्जुन ने शेयर की नई बहू शोभिता और बेटे नागा की खूबसूरत तस्वीरें, एक-दूसरे से नहीं हटा पा रहे नजरें

3 months ago | 5 Views

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है। नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। नागा ने शोभिता धुलिपाला के साथ 4 दिसंबर को शादी की है। ये शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ ही बड़े धूमधाम से हुई। नागा और शोभिता की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस शादी में परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए। ऐसे में अब नागार्जुन का पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बहू शोभिता और बेटे नागा की नई तस्वीरें शेयर की हैं।

नई बहू के लिए लिखा मैसेज

नागार्जुन ने शोभिता और नागा चैतन्य के साथ में शादी की कई सारी तस्वीरें को शेयर किया है। इन तस्वीरों में नागा और शोभिता एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। मीडिया को, आपकी समझदारी के लिए और हमें इस खूबसूरत पल को संजोने के लिए जगह देने के लिए धन्यवाद। हमारे प्यारे दोस्तों, परिवार और फैंस के लिए, आपके प्यार और आशीर्वाद ने वास्तव में इस अवसर को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है। मेरे बेटे की शादी सिर्फ एक पारिवारिक उत्सव नहीं थी - यह आप सभी के साथ साझा की गई गर्मजोशी और समर्थन के कारण एक यादगार याद बन गई। अक्किनेनी परिवार अपने दिल की गहराइयों से आप सभी को उन अनगिनत आशीर्वादों के लिए धन्यवाद देता है जो आपने हमें दिए हैं।'

समांथा से हुई थी पहली शादी

बता दें कि समांथा रुथ और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी। इनकी शादी वक्त काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद यानी साल 2021 में दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

ये भी पढ़ें: विवेक ओबरॉय को मिलती थी अंडरवर्ल्ड की धमकी, बोले- मुझे अपनी बहन के लिए डर लगता था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# नागा चैतन्य     # शोभिता धुलिपाला    

trending

View More