कोंडा सुरेखा पर भड़के नागार्जुन, नागा चैतन्य ने पोस्ट शेयर कर लिखा- मैंने और सामंथा ने…
2 months ago | 5 Views
सामंथा रुथ प्रभु के बाद अब नागार्जुन और नागा चैतन्य ने तेलंगाना कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, कोंडा सुरेखा ने सामंथा और नागा चैतन्य के रिश्ते को लेकर अभद्र बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव के कारण नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक हुआ है। पढ़िए इस पर नागार्जुन, नागा चैतन्य और सामंथा ने क्या कहा।
भड़के नागार्जुन
नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के बयान पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कोंडा सुरेखा को अपना बयान वापस लेने के हिदायत दी है। इतना ही नहीं, नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे परिवार पर आपका बयान और आरोप सरासर झूठे हैं।’
सामंथा के सपोर्ट नागा चैतन्य
नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे मुश्किल फैसला होता है। बहुत सोच-विचार करने के बाद, मैंने और मेरी एक्स पार्टनर (सामंथा) ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। आज, मंत्री कोंडा सुरेखा गरु ने जो दावा किया है वो न सिर्फ झूठा है, बल्कि पूरी तरह बेबुनियाद है। सुर्खियों में आने के लिए सेलेब्स के नाम का इस्तेमाल करना और उनका शोषण करना शर्मनाक है।’
सामंथा ने भी लिखा था पोस्ट
वहीं सामंथा ने काेंडा सुरेखा के बयान का जवाब देते हुए लिखा था, ‘एक महिला होना, बाहर आकर काम करना, इंडस्ट्री में सर्वाइव करना, प्यार में पड़ना, गिरना, खड़े होना और लड़ना... इसके लिए काफी हिम्मत लगती है। कोंडा सुरेखा, मुझे आपकी जर्नी पर गर्व है। कृपया इसे खराब ना करें। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें।’
ये भी पढ़ें: अन्वेषी जैन बोलीं- गंदी बात देखने के बाद परिवार ने तोड़ा रिश्ता, भाई बोला- टैलेंट नहीं, बॉडी की वजह से हो फेमस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !