शोभिता से शादी के बाद ऐसी लाइफ जीना चाहते हैं नागा चैतन्य, चैट शो में बच्चों को लेकर बताया प्लान
15 days ago | 5 Views
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद एक बार फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। नागा ने साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ शादी की है। ये शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद में पूरे रीति-रिवाजों के साथ ही बड़े धूमधाम से हुई। नागा और शोभिता की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसी बीच नागा ने अपने भविष्य में होने वाले बच्चों को लेकर बात की है। उन्होंने ये तक बताया कि वो कितने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं।
चचेरे भाई राणा के शो में नजर आएंगे नागा
नागा चैतन्य अमेजन प्राइम वीडियो पर अपने चचेरे भाई राणा दग्गुबाती के साथ 'द राणा दग्गुबाती शो' में नजर आने वाले हैं। इस शो पर को राणा होस्ट करेंगे। इस दौरान राणा ने नागा से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर कई सवाल पूछे, जिसका एक्टर ने खुलकर जवाब दिया। राणा के इस अपकमिंग एपिसोड के दौरान, चैतन्य अपने फ्यूचर प्लान, जिसमें बच्चों को जन्म देने की उनकी इच्छा के अलावा आमिर खान और साई पल्लवी के साथ काम करने के उनके एक्सपीरियंस को लेकर बात की।
नागा बच्चों संग जीना चाहते हैं अपना बचपन
नागा चैतन्य ने अपनी पर्सनल लाइफ और फ्यूचर प्लान पर बात करते हुए कहा, 'जब मैं 50 साल का हो जाऊंगा, तो अपने बच्चों के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन जीना चाहता हूं और मेरे कुछ बच्चे होंगे, शायद एक या दो। मैं उन्हें रेसिंग और गो-कार्टिंग के लिए ले जाना पसंद करूंगा और अपने बचपन के खास पलों को फिर से जीऊंगा।' नागा ने अपनी मैरिड लाइफ और फ्यूचर को लेकर काफी कुछ सोच रखा है।
ये भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने बताया विकी गोस्वामी से था क्या रिश्ता, बोलीं- हम दोनों ने शादी नहीं की थी, मैं सिंगल हूं