
एनटीआर जूनियर का जबरदस्त कमांडो लुक, वॉर 2 की शूटिंग के लिए मचाई हलचल!
3 days ago | 5 Views
एनटीआर जूनियर अभी हाल ही में मुंबई पहुंचे और उनका नया लुक सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया! टॉलीवुड सुपरस्टार ने एक दमदार कमांडो लुक में नजर आए, जो उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट का कारण बन गया।
उन्होंने काले रंग की प्रिंटेड टी-शर्ट, स्लैक और जूते पहने थे, लेकिन उनका आत्मविश्वास और लुक ये बता रहा था कि यह केवल फैशन स्टेटमेंट नहीं हो सकता—यह उनका ऑन-स्क्रीन अवतार हो सकता है, जो वॉर 2 में देखने को मिलेगा। वॉर 2 अब YRF Spyverse की सबसे धमाकेदार फिल्म बनने जा रही है। ऋतिक रोशन के साथ एनटीआर भी इस फिल्म में अपनी धाकड़ स्क्रीन प्रेजेंस दिखाएंगे।
और अब, Yash Raj Films ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है कि वॉर 2, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी—यानी एक बेहतरीन स्वतंत्रता दिवस की सौगात फैंस के लिए! इस घोषणा ने ऋतिक रोशन के हालिया डांस रिहर्सल में लगी चोट के कारण फिल्म की रिलीज में होने वाली देरी की अफवाहों को खत्म कर दिया है। अब हम सभी राहत की सांस ले सकते हैं और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तैयार हो सकते हैं।
अयान मुकर्जी द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही वॉर 2 धमाकेदार एक्शन और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म में कियारा अडवाणी, अनिल कपूर, और शाहरुख़ खान जैसे बड़े सितारे भी दिखाई देंगे। एक्शन से भरी यह फिल्म हमें और भी रोमांचक शोडाउन का सामना कराएगी, और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं! अब बस अगस्त का इंतजार है—फिल्म की धमाकेदार शुरुआत के लिए!
ये भी पढ़ें: तापसी पन्नू ने गांधारी की शूटिंग कम्पलीट की, शेयर किया एक भावुक पोस्ट!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जूनियर एनटीआर # युद्ध 2