मेरी वाइफ को रोने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए... आउट होते ही सारा के लिए अरफीन ने कही ये बात
1 month ago | 5 Views
सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 18 इन काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट की एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हैं। बात अब हाथापाई तक आ चुकी है। शो में नॉमिनेशन भी तेजी से हो रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों घर से अरफीन खान को बेघर कर दिया गया है। वहीं, अब घर से निकलते ही अरफीन खान बिग बॉस हाउस और कंटेस्टेंट को लेकर कई राज खोलते और दावे करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अरफीन ने अपनी पत्नी सारा को लेकर बात की।
वो रोने की बहुत अच्छी एक्टिंग करती है...
अरफीन खान बिग बॉस 18 के घर से बाहर आने के बाद लगातार इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अरफीन ने टेलीमसाला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान अरफी ने शो के कई राज खोले। यही नहीं, अरफीन ने अपनी पत्नी को लेकर भी बात की। उन्होंने इंटरव्यू में सारा के फूट-फूटकर रोने को लेकर कहा, 'मेरी वाइफ (सारा खान) इतनी जबरदस्त एक्टिंग कर सकती है रोने की दुखी होने का। उसको इसके लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए पहली बात, लेकिन ये एक्टिंग नहीं है। आप देखोगे तो पता चलेगा कि अगर ये नॉमिनेशन के लिए होता तो सारा कॉफी जो फेकी थी वो नॉमिनेशन से पहले था, ये नॉमिनेशन उसके बाद हुआ। टास्क के बाद वो बुरी तरह टूट गई थी। लेकिन ये सब नॉमिनेशन के लिए नहीं था। नॉमिनेशन तो पब्लिक तय करती है। मैं पूरी तरह ये श्योर हूं कि ये बस नॉमिनेशन के लिए नहीं था। क्योंकि पब्लिक ने अगर हमें नॉमिनेट किया तो ये उनका डिसीजन था।'
अरफीन के बाद घर में बचे ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के घर से हाल ही में अरफीन खान का सफर खत्म हो गया है। अरफीन के पहले शो से शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक बचे हैं। बीते दिनों शो में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है।
ये भी पढ़ें: गोधरा कांड से नरेंद्र मोदी को हुआ फायदा? विक्रांत मैसी बोले- जब भी कोई आपदा आती है…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सलमान खान # बॉलीवुड