मेरे सीन्स काटे गए, अनुपमा एक्ट्रेस निधि ने बिना नाम लिए रुपाली पर लगाए आरोप?

मेरे सीन्स काटे गए, अनुपमा एक्ट्रेस निधि ने बिना नाम लिए रुपाली पर लगाए आरोप?

1 month ago | 5 Views

स्टार प्लस का शो अनुपमा लंबे वक्त से नंबर वन शो बना हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से शो को लेकर विवादों की खबर सामने आई। शो को बहुत से स्टार्स ने छोड़ दिया। सुधांशु पांडे, निधि शाह और पारस कलनावत उन स्टार्स में से हैं जो अब शो का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में तीनों स्टार्स ने अनुपमा शो को लेकर बात की। इस दौरान, निधि शाह ने बिना नाम लिए रुपाली पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से उनके सीन काटे जाते थे।

रुपाली के बारे में क्या बोलीं निधि?

बख्तियार ईरानी और अली असगर के पॉडाकास्ट में निधि शाह, सुधांशु पांडे और पारस कलनावत से शो छोड़ने की वजह पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या मेन लीड (रुपाली गांगुली) के साथ काम करना मुश्किल है। इस सवाल पर निधि ने कहा, "नहीं ऐसा नहीं है वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं।" जैसे ही निधि ने ये जवाब दिया सुधांशु और पारस हंसने लगे। इसके बाद, निधि ने कहा कि मैं सच बोल रही हूं। इसके पारस ने निधि को अच्छी लड़की कहकर बुलाया।

निधि ने बताया कि सेट पर क्या होता था

इसके बाद निधि ने कहा कि हर सेट पर दो तीन लोग ऐसे होते हैं जिनकी वजह से काम करना मुश्किल होता है। पॉडकास्ट के होस्ट ने कहा कि और ये दो तीन लोग अभी शो का हिस्सा हैं जो तीन लोगों की नौकरी खा गए। पारस ने इस बातचीत पर कमेंट करते हुए कहा, मेरे सीन्स काटे गए थे। पारस की बात सुनकर निधि ने कहा, ऐसा तो मेरे साथ बहुत बार हो चुका है। सीन्स भी काटे थे और कपड़ों को लेकर भी तकलीफ होती रहती थी, हेयर को लेकर दिक्कत होती थी। पारस ने तब कहा कि हां लड़कियों के साथ तो अलग ही होता था। निधि ने कहा, "मेरे साथ तो बहुत होता था कि इसको क्यों इतने अच्छे कपड़े दिए हैं।"

बता दें, निधि ने शो में किंजल का किरदार निभाया था। किंजल शो में अनुपमा की बहु होती हैं। पारस को शो से निकाला गया था। वहीं, निधि और सुधांशु ने अपनी इच्छा से शो को छोड़ा था।

ये भी पढ़ें: सारा अली खान से डरती थीं अनन्या पांडे, कहा- उनको देख मैं छिप जाती थी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रूपालीगांगुली     # अनुपमा    

trending

View More