'मेरी सास ने मुझे आज तक अपनाया नहीं', पंकज त्रिपाठी की पत्नी ने बताया शादी के खिलाफ था परिवार

'मेरी सास ने मुझे आज तक अपनाया नहीं', पंकज त्रिपाठी की पत्नी ने बताया शादी के खिलाफ था परिवार

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी संग शादी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि शादी से पहले दोनों के परिवार में तनाव था। मृदुला ने कहा कि उनकी सास ने उन्हें आजतक परिवार का हिस्सा नहीं माना है। मृदुला ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी को पहली बार अपने भाई की शादी में देखा था। उस वक्त मृदुला नौवीं क्लास में थीं। वहीं, पंकज 11वीं क्लास में थे। 

पहली बार भाई की शादी में हुई थी मृदुला की पंकज से मुलाकात

पंकज त्रिपाठी की बहन की शादी मृदुला के भाई से हुई थी, उसी शादी के दौरान पंकज त्रिपाठी और मृदुला ने एक दूसरे को देखा था। अतुल यूट्यूब चैनल से खास बातचीत में मृदुला ने बताया कि उस दौरान दोनों के बीच आकर्षण हुआ, फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। उन्होंने बताया कि उस वक्त वो नौवीं क्लास में थीं और पंकज 11वीं क्लास में थे। उन दोनों को अपना रिश्ता अपने परिवार से छिपाकर रखा था क्योंकि वो जिस जगह से आती हैं वहां लड़कियों और लड़कों के बीच बातचीत लोगों को पसंद नहीं होती है। 

पंकज की मां को हो गया था शक

मृदुला ने बताया कि परिवार को भनक नहीं थी कि पंकज और उनके बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, पंकज की मां को शक हो गया था कि दोनों के बीच कुछ है। इसलिए पंकज की मां ने उनसे कहा था कि वो पंकज को भैया कहकर बुलाया करें। मृदुला ने कहा, "मैं ऐसा नहीं करने वाली थी। तो मैनें उन्हें पंकज जी बोलना शुरू किया। मुझे ये अजीब लगा तो मैं सिर्फ जी बोलने लगी। अब मैं उन्हें पति बुलाती हूं।"

शादी में क्या थी मुश्किल

शादी के रास्ते में आनेवाली परेशानियों के बारे में बात करते हुए मृदुला ने कहा, "हमारा खून का रिश्ता भले ही न हो, लेकिन हमारे कल्चर में ऐसा होता है कि आज जिस घर में कन्यादान करते हैं, उस घर से कन्यादान नहीं ले सकते। कहते हैं, आप कन्यादान अपने से उच्च कुल में देते हैं। उन्होंने कहा क्योंकि भाभी का कन्यादान उनसे ऊंचे कुल में हो गया था, तो मेरा कन्यादान नीचे कुल में नहीं हो सकता था।"

जब पिता को बताया

मृदुला ने बताया कि इसके बाद तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद, उन्होंने अपने पिता को पंकज त्रिपाठी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां और भाभी को बताने में डर लग रहा था क्योंकि उन्हें डर था कि वो इस चीज को समझेंगी नहीं। मृदुला के पिता ने अपनी बेटी की बात सुनकर उनसे कहा था, आपने यह बात मुझे पहले क्यों नहीं बताई। मैं लड़के देखने में समय बर्बाद नहीं करता।" इसी के साथ, उनके पिता ने इस बात को उन दोनों के बीच रखने की सलाह दी। 

कैसा था मां-भाभी का रिएक्शन?

मृदुला ने आगे बताया, "पापा ने कहा कि पंकज को बोलो वो तुम्हारा हाथ मांगने आए। बाद में मम्मी को इस बारे में पता चला। घर में तहलका, बवाल हुआ। भाभी और मां सुनकर खुश नहीं थीं। उन्हें चिंता थी कि पंकज कैसे मेरा ख्याल रखेंगे। पर धीरे-धीरे उन्होंने चीजों को अपनाया। बहुत जद्दोजहद के बाद दोनों परिवार शादी में शामिल हुए, लेकिन मेरी सास ने मुझे आज भी अपनाया नहीं है। उनके अंदर आज भी वही कल्चर वाली बात अटकी हुई है। पर अब इतने साल हो गए हैं, क्या कर सकते हैं?"

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा का निकल गया था दिवाला, बोले- बैंक अकाउंट में एक रुपये तक नहीं बचे थे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पंकजत्रिपाठी     # मृदुला     # बॉलीवुड    

trending

View More