पिता ने मां-बहन को मारकर मुझ पर चला दी गोली, दिव्या भारती के हीरो कमल सदाना ने सुनाई आपबीती

पिता ने मां-बहन को मारकर मुझ पर चला दी गोली, दिव्या भारती के हीरो कमल सदाना ने सुनाई आपबीती

5 months ago | 53 Views

काजोल के साथ बेखुदी से डेब्यू करने वाले कमल सदाना साल 2022 में उनके साथ सलाम वेंकी में दिखाई दिए। इस बीच उन्होंने कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में दीं। टीवी में काम किया, फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी किया। हालांकि हीरो के रूप में उनका करियर काफी छोटा था। फिल्मों से आने के पहले उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा था। फिल्मों में आने के बाद भी हादसे होते रहे लेकिन कमल दुखों में डूबे न रहकर अच्छी जिंदगी जीने में यकीन करते हैं। कमल के पिता बृज सदाना फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे। एक रोज उन्होंने पूरे परिवार को गोली मारकर खुद भी जान दे दी थी। एक रीसेंट इंटरव्यू में कमल ने उस हादसे पर बात की।

शराब के नशे में छिन गया परिवार

कमल सदाना की फिल्म रंग के गाने आज भी अगर कानों में पड़ जाएं तो जुबान पर चढ़ जाते हैं। दिव्या भारती के साथ उनकी यह फिल्म खूब चली थी। कमल 20 के थे तब फिल्मों में एंट्री हुई। लेकिन इससे पहले वह अपना पूरा परिवार खो चुके थे। सिद्धार्थ कनन के शो पर कमल ने बताया कि पिता शराब पीते थे। एक दिन शराब के नशे में उन्होंने परिवार को आंखों के सामने मार दिया गया।

दोस्त को भी लगी थी गोली

उस हादसे के बारे में कमल ने बताया कि उस दिन उनके पिता, मां, बहन सब मर गए। कमल ने बताया, मेरा दोस्त हरी साथ था, उसके हाथ में भी गोली लगी थी। जब यह घटना हुई तो पड़ोसियों को बुलाया, मां और बहन को अस्पताल ले गए।

जन्मदिन पर लाशों का ढेर

कमल बताते हैं उस वक्त पता नहीं था कि उन्हें भी गोली लगी थी। डॉक्टर ने पूछा इतना खून क्यों है तो बोले कि मां या बहन का होगा। डॉक्टर ने कहा, नहीं तुमको गोली लगी है। यहां इतनी जगह नहीं है, तुम्हें दूसरे हॉस्पिटल जाना होगा। कमल बोले, मुझे सिर्फ मां-बहन को भी नहीं बचाना था बल्कि दिमाग में था कि पिता क्या कर रहे होंगे। जब होश आया तो जन्मदिन था। पूरा परिवार लाश बनकर आंखों के सामने था। पिता ने खुद को गोली मार ली थी।

गले के आरपार हो गई थी गोली

कमल बताते हैं कि उनकी गोली गले के आरपार हो गई थी वह फिर भी बच गए। वह मानते हैं कि उन्हें कोई बड़ा काम करना होगा तभी ईश्वर ने बचाया। वह इसीलिए अच्छी तरह जीना चाहते हैं। इतना बड़ा हादसा हो गया लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पिता बुरे आदमी थे। उन्होंने कुछ अच्छी चीजें भी सिखाईं। उन सीखों पर चलना अहम है।

ये भी पढ़ें: yrkkh twist: खतरे में पड़ेगी अभिरा की जान, मुश्किल में फंसेगी रूही; अरमान के लिए किसने बिछाया है ये जाल?

trending

View More