कैंसर से नहीं मरी मेरी बेटी…किशन कुमार की पत्नी का शॉकिंग दावा; वैक्सीन और किसी के बुरे कर्म का जिक्र
1 month ago | 5 Views
किशन कुमार की पत्नी तान्या सिंह ने अपनी बेटी के निधन के बाद काफी शॉकिंग पोस्ट लिखा है। सबको यही पता है कि उनकी बेटी टीशा की मौत कैंसर से हुई। तान्या ने पोस्ट में लिखा है कि बेटी कैंसर नहीं बल्कि गलत इलाज से मरी। उन्होंने पोस्ट काफी घुमा-फिराकर लिखा है। इसमें एक वैक्सीन का जिक्र भी किया है। तान्या का मानना है कि इसके साइड इफेक्ट से दिक्कतें शुरू हुईं और डॉक्टरों की लापरवाही ने बेटी की जान ले ली।
कर्मफलों से कोई नहीं बचता
तान्या ने इंस्टाग्राम पर बेटी को याद करके लिखा है, 'कैसे, क्या, क्यों। कई लोग लिख रहे हैं और मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या हुआ था। सच सब्जेक्टिव होता है और उस पर निर्भर करता है कि लोग इसको कैसे लेते हैं। जब किसी पवित्र मासूम आत्मा के साथ किसी और के बुरे कर्मों की वजह से अन्याय होता है तो चीजें कन्फ्यूजिंग हो जाती हैं और अचानक बहुत देर हो चुकी होती है। लेकिन आखिरकार कोई भी कर्मफलों से नहीं बच सकता। ईश्वर न्याय करता है। भले ही कोई फिलॉसफी कुछ भी कहे, चाहे वो मेडिकल (मिस)डायग्नोसिस हो या गलत प्रैक्टिस हो। भले ही लोग बुरी नजर, काले जादू या नजर वगैरह पर भरोसा न करें।'
कीमो के साइड इफेक्ट से लड़ रही थी बेटी
तान्या ने लिखा है, मेरी बेटी टीशा को कभी एक बार भी कोई डर या डिप्रेशन नहीं था। वह ब्रेव का भी सबसे बहादुर वर्जन थी। एकदन निडर और कूल 20 साल की बच्ची। टीसा अपनी उम्र, छोटों और बड़ों के बीच यही बात फैलाना चाहती थी कि किसी मेडिकल डायग्नोसिस से कैसे न डरा जाए। क्योंकि उसे पता था कि शरीर बायलॉजिकल चीज है और इम्यूनटी सबसे पावरफुल है। वह अपने अनुभव से यह बात सबको बताना चाहती थी और वह मिसडायग्नोसिस और कीमो के साइड इफेक्ट्स से बायोमिडिसन से लड़ रही थी। सच तो यह है कि मेरी बेटी को कैंसर नहीं था। साढ़े 15 साल की उम्र में उसे एक वैक्सीन लगी थी जिससे ऑटोइम्यून सिचुएशन ट्रिगर हुई, जिसको गलत डायग्नोस किया गया (हमें उस वक्त पता नहीं था)
पेरेंट्स को दिया मैसेज
पेरेंट्स से मेरा अनुरोध है कि भगवान न करे आपके बच्चे को सिर्फ लिम्फ नोड या सूजन दिखे तो प्लीज बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी करवाने से पहले सेकंड और थर्ड ओपिनियन जरूर लीजिए। लिम्फ नोड्स बॉडी की डिफेंस गार्ड्स होती हैं, वे इमोशनल ट्रॉमा वगैरह की वजह से भी फूल जाती हैं। इसकी वजह कुछ ऐसे इन्फेक्शंस भी होते हैं जो शरीर में रह जाते हैं। ये सब पता चलने से पहले ही हम एक 'मेडिकल ट्रैप' में फंस चुके हैं। मैं रोज प्रार्थना करती हूं कि बच्चे कभी इस निर्दयी मेडिकल ट्रैप और छिपी नकारात्मक ताकतों के जाल में न फंसें।
ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी मुझे खींचकर साइड में ले गए और...एक्टर को लेकर बोलीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# किशनकुमार # तान्यासिंह # इंस्टाग्राम