
मेरी बॉडी सेल्स मेरे शरीर के अंगों पर हमला करती हैं… सना मकबूल को सामंथा रुथ जैसी बीमारी
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने रीसेंटली एक पॉडकास्ट में अपनी बीमारी पर बात की। सना ने बताया कि उन्हें एक ऐसी बीमारी है जिसमें उनके शरीर की कोशिकाएं उनके ही शरीर के अंगों पर हमला करती हैं। यह एक ऑटोइम्यून समस्या है जिसकी वजह से वह वीगन हो गई हैं। सना ने बताया कि वह इसके लिए दवाएं लेती हैं।
सामंथा से थोड़ी अलग है बीमारी
कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट पर सना ने बताया, 'हाल ही में मैं अपनी हेल्थ की वजह से वीगन बन गई हूं। कई लोग नहीं जानते कि मैं एक ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस पेशेंट हूं। मुझे एक लिवर की बीमारी है जिसका पता 2020 में चला था। इसके कोई खास लक्षण नहीं होते। इसमें मेरी बॉडी की सेल्स मेरे ही शरीर के अंगों पर हमला कर रही हैं। मेरे केस में कभी-कभी ये ल्यूपस जैसा है, यह आपकी किडनी पर हिट करके अर्थराइटिस पैदा करता है। सामंथा रुथ प्रभु को मायोसाइटिस है, यह मसल्स से जुड़ी कंडीशन है। मुझे यह लिवर में है।'
बिगड़ती रहती है हेल्थ
सना ने बताया, 'मैं स्टेरॉयड्स लेती हूं, सप्रेसेंट्स लेती हूं या कुछ दवाएं लोती हूं। यह लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्या है लेकिन इस ऑटोइम्यून कंडीशन के साथ लिवर की दिक्कत है। मेरी हेल्थ ऊपर-नीचे होती रहती है। मुझे नहीं पता कि ये पूरी तरह से ठीक हो सकती है या नहीं।'
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के ‘मन्नत’ पर विवाद, 23 अप्रैल के दिन होगी अगली सुनवाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!