मुथैया मुरलीधरन ने किया विक्की कौशल के 'तौबा-तौबा' गाने पर डांस? जानें वायरल वीडियो का सच

मुथैया मुरलीधरन ने किया विक्की कौशल के 'तौबा-तौबा' गाने पर डांस? जानें वायरल वीडियो का सच

4 months ago | 34 Views

विक्की कौशल की नई फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा-तौबा' ने सोशल मीडिया धूम मचाई हुई है। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर सोशल मीडिया स्टार तक हर कोई इसके हुक स्टेप का दीवाना है और इसपर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा है। इस कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधन नाचते हुए नजर आ रहे हैं। पहली बार में इस वीडियो को देखने के बाद आप भी धोखा खा जाएंगे, मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मुथैया मुरलीधरन नहीं बल्कि उनकी तरह दिखने वाला एक डांसर है।

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में खूब सुर्खिया बटोरी है। हालांकि, वीडियो में डांसर मुरलीधरन नहीं, बल्कि किरण नामक एक कोरियोग्राफर है।

मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके बाद सेकेंड बेस्ट पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न हैं जिनके नाम 708 विकेट हैं। मौजूदा समय में कोई भी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़ता नजर नहीं आ रहा है।

बात मुथैया मुरलीधन के करियर की करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए खेले 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 मैचों में कुल 1347 विकेट चटकाए हैं।

बता दें, टीम इंडिया इस समय श्रीलंकाई दौरे पर है। भारत ने मेजबानों को टी20 सीरीज में 3-0 से धूल चटा दी है। अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है जिसका आगाज कल यानी 2 अगस्त से होने जा रहा है। इस सीरीज के तीनों मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: नेजी के लिए फैन मीटअप में ट्रोल हुए अदनान, लोग बोले- एल्विश का बेटा

#     

trending

View More