‘बिग बॉस 18’ के इन कंटेस्टेंट्स को टॉप-5 में देखना चाहती हैं मुस्कान बामने, बोलीं- वो हर जगह होते हैं
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ और ‘अनुपमा’ फेम मुस्कान बामने लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ‘बिग बॉस 18’ के उन कंटेस्टेंट्स के नाम बताए हैं जिन्हें वह टॉप-5 में देखना चाहती हैं। बता दें, मुस्कान खुद ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा रह चुकी हैं। जब वह शो में जा रही थीं तब लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ‘बिग बॉस 18’ के सदस्यों ने मिलकर उन्हें तीसरे हफ्ते में ही शो से बाहर निकाल दिया था।
मुस्कान के टॉप-5
मुस्कान ने इंस्टाग्राम पेज वायरल भयानी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है विवियन जी (विवियन डीसेना), करण वीर (करण वीर मेहरा), अविनाश (अविनाश मिश्रा), रजत भाई (रजत दलाल) भी क्योंकि वो हर जगह होते हैं और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि शिल्पा मैम (शिल्पा शिरोडकर)…वो भी टॉप-5 में आ सकती हैं।’
मुस्कान के हिसाब से ये बन सकता है ‘बिग बॉस 18’ का विनर
जब मुस्कान ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर हुई थीं तब उनसे पूछा गया था कि उनके हिसाब ‘बिग बॉस 18’ का विनर कौन बनेगा? तब उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘विवियन डीसेना…जिस तरह से वह घर में रहते हैं, उससे बहुत लोग रिलेट कर पाते हैं। मुझे सच में लगता है कि उनके जीतने के चांस हैं।’
10 साल के स्ट्रगल के बाद मिला था ‘अनुपमा’
बता दें, मुस्कान को 10 साल स्ट्रगल करने के बाद ‘अनुपमा’ मिला था। उन्होंने ‘अनुपमा’ से पहले काजोल के साथ 'हेलीकॉप्टर ईला' और श्रद्धा कपूर के साथ 'हसीना पारकर' में काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने 'क्राइम पेट्रोल' में छोटे-मोटे किरदार भी निभाए थे।
ये भी पढ़ें: पावर आते बदले ईशा के तेवर! दोस्तों से कराया जमकर काम, अविनाश बोले- बेकार इसे टाइम गॉड बना दिया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस ओटीटी 2 # आशिका भाटिया