मुनमुन दत्ता ने बताई बेजुबान की जान, बाइक से टक्कर मार गया था लड़का

मुनमुन दत्ता ने बताई बेजुबान की जान, बाइक से टक्कर मार गया था लड़का

12 days ago | 5 Views

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी, यानि एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपडेट रखती हैं। मुनमुन दत्ता ने हाल ही में एक बाइक एक्सीडेंट से जख्मी हुए डॉग की मदद की जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी किया। यह एक्सीडेंट मुंबई में हुआ जब एक बाइकर इस बेजुबान को रौंदते हुए निकल गया जिसके बाद उसे खून बहने लगा। डॉगी को तकलीफ में देखकर मुनमुन से रहा नहीं गया और उन्होंने इसकी मदद करने का फैसला किया।

बबीता जी का वीडियो हुआ वायरल

मुनमुन दत्ता ने बिना देर किए इस डॉगी को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया। मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, "उसके अगले दोनों पैरों पर गहरी चोट लगी थी, क्योंकि उस कमीने ने इसके ऊपर बाइक चढ़ा दी, और इसे जख्मी छोड़कर भाग गया। मुझे यह देखकर खुशी है कि यह तेजी से रिकवर कर रही है। यह एक लंबी प्रक्रिया रहने वाली है, लेकिन शुक्र है कि वह (डॉगी) जिंदा है।" मुनमुन दत्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा- उसके जख्म अब पहले से कहीं बेहतर हैं। मुझे अच्छा लगता है कि वह मुझसे इतनी कंफर्टेबल हो गई है।

मुनमुन दत्ता को जानवरों से है प्यार

मुनमुन दत्ता ने अपनी पोस्ट में बताया कि डॉगी उसे अपना इलाज करने देती है और उसे कुछ नहीं कहती है। वरना उसका इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता। मालूम हो कि मुनमुन दत्ता को जानवर बहुत पसंद हैं और खासतौर पर वह डॉग्स के प्रति सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं। मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और फिर उन्होंने टीवी जगत में कदम रखा। मुनमुन दत्ता ने अपनी शुरुआत 'हम सब बाराती हैं' सीरियल के जरिए की थी।

बबीता जी के किरदार ने दिलाया फेम

मुनमुन दत्ता ने जब टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शुरू किया तो उन्हें बहुत तेजी से फेम मिला। शो में उन्होंने बबीता जी का किरदार निभाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। सीरियल में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि इंटरनेट पर उनके मीम्स आज भी खूब वायरल होते हैं। फिल्मों की बात करें तो मुनमुन दत्ता ने कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस और 2006 में आई फिल्म 'हॉलिडे' में काम किया।

ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गईं दयाबेन? असित मोदी ने किया कन्फर्म- जल्द होगी वापसी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# तारकमेहताकाउल्टा चश्मा     # मुनमुनदत्ता     # जेठालाल    

trending

View More