मुनव्वर फारूकी ने नेशनल टीवी पर उड़ाया था नेजी का मजाक, रैपर ने कहा- इसमें उनका नुकसान है क्योंकि...

मुनव्वर फारूकी ने नेशनल टीवी पर उड़ाया था नेजी का मजाक, रैपर ने कहा- इसमें उनका नुकसान है क्योंकि...

4 months ago | 47 Views

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' सना मकबूल के विनर बनने के साथ ही खत्म हो गया है। सना इस सीजन की विनर बनीं और नेजी ने फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। सना ने बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख की बड़ी रकम भी अपने नाम किया। शो से बाहर आते ही सभी कंटेस्टेंट इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में नेजी ने सना के विनर बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, दूसरी तरफ नेजी ने मुनव्वर फारूकी को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। शो में जिस तरह से मुनव्वर ने नेजी को रोस्ट करते हुए उनका मजाक बनाया उसे लेकर रैपर को काफी ठेस पहुंची है।

मुनव्वर पर भड़के नेजी

नेजी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए मुनव्वर फारूकी को लेकर रिएक्ट किया। नेजी से जब बिग बॉस में आकर मुनव्वर के रोस्ट करने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा, 'लोगों को हंसाना जरूरी है, लेकिन इतना भी नहीं कि किसी को तुम चोट पहुंचाओ। फिलहाल मैंने उसे माफ कर दिया है। लेकिन इस इससे पता चलता है कि वो इंसान किस तरह का है और क्या सोचता है। इसमें उसका नुकसान है। इससे लोगों को पता चलेगा कि वो जोक के नाम पर कुछ भी बोल रहा है और किसी भी हद तक जा रहा है।'

आखिर नेजी को क्या कहा था मुनव्वर ने?

दरअसल, मुनव्वर फारूकी जब शो में आए थे उस वक्त उन्होंने नेजी को रोस्ट करते हुए कहा था, 'इस बार राशन कम आया ना? मेरे ख्याल से राशन और खाना बिग बॉस ने इस बार इसलिए कम रखा है, ताकि नेजी को अपनी घर वाली फीलिंग आये।' इस बात ने नैजी का दिल काफी दुखा था। बाद में नेजी ने ये बात सना को बताई थी और वो काफी इमोशनल भी हुए थे।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस से बाहर आते ही अरमान मलिक और रणवीर शौरी पर भड़के नेजी, कहा- नेशनल टीवी पर आप महिलाओं के साथ...


# Munawarfaruqui     # Biggbossott3    

trending

View More